सादड़ी में एक शाम बाबा रामदेव के नाम भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित

सादड़ी
सादड़ी में राम धुन चौक में एक शाम बाबा रामदेव के नाम भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित हुआ।
रामदेव बाबा की महा आरती के बाद भजन संध्या कार्यक्रम आरंभ हुआ। भजन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। अखण्ड नवरात्रि के सम्पन्न होने पर 101 किलो देशी घी के हलवे का भोग लगाया व फ्रि कुपन योजना में बाबा रामदेव के मन्दीर में एक फीज् व एक कुलर भेंट किया गया। नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा बाबा रामदेव जी के वरघोडे में 151 किलो दही की छाछ बनाकर भक्तों को प्रसाद के रुप में पिलाई गई। इस मौके पर कांग्रेस नगराध्यक्ष राकेश मेवाडा और पार्षद रमेश प्रजापत सहित अनेक भामाशाहों का स्वागत सम्मान बाबा रामदेव कार्य कमेटी द्वारा किया गया।
यह रहे उपस्थित सादड़ी नगर पालिका अध्यक्ष खूमी देवी, नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाड़ा, जनप्रतिनिधि रमेश प्रजापत, निशा परमार, पूर्व चेयरमैन शंकरलाल भाटी, दिनेश मीणा वसीम नागोरी और कीकाराम देवासी, गणेश देवासी नवयुवक मंडल विमल कुमार, सुखराज, हिम्मत मोबारसा, कैलाश हिंगड़, नारायण हिंगड़, गणेश रीन्डर, हंसाराम हिंगड, देवाराम हिंगड, भेराराम, गजाराम जाट फ़ुलाराम प्रजापत, किशोर भाटी, शकील छीपा महैन्द दर्ज़ी शंकरलाल देवड़ा दिलदार खान, रमेश कपुकरा, नारायणलाल, रमेश, मगराज, नारायण, कैलाश हिंगड़, गणेश देवासी ग्रामीण उपस्थित थे।
Sorry, there are no polls available at the moment.
यह भी पढ़े
अनोखी पहल : 5100 भाईयों के हाथों में “भैया वोट देना” के सन्देश वाली राखीयाँ बांधेगी बहिनें
निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर सख्त एक्शन, बीसीएमओ सहित दो कर्मचारी निलंबित
लोकसभा आम चुनाव 2024 ईवीएम/वीवीपैट का प्रथम सप्लीमेंट्री रेण्डमाईजेशन संपन्न
आरबीआई ने बैंकों को दिया आदेश,ग्राहकों को एक अक्टूबर से कर्ज के बारे में देनी होगी सभी जानकारियां