NewsPolitics

सादड़ी: कांग्रेसजनो ने अघोषित बिजली कटौती निदान के लिए तहसीलदार को दिया ज्ञापन

List of Contents Hide
1 सादड़ी नगरपालिका क्षेत्र सादड़ी में पिछले 2 माह से अघोषित बिजली कटौती से सादड़ीवासियो का धैर्य अब टूटने लगा है, इससे पहले की नगर वासी रोड पर उतरकर किसी भी तरह का प्रदर्शन करे, नगर कांग्रेस अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाड़ा ने अघोषित बिजली कटौती के स्थाई समाधान के लिए नगर कांग्रेस कमेटी के साथ तहसीलदार को ज्ञापन सौप समाधान की मांग उठाई है.

सादड़ी नगरपालिका क्षेत्र सादड़ी में पिछले 2 माह से अघोषित बिजली कटौती से सादड़ीवासियो का धैर्य अब टूटने लगा है, इससे पहले की नगर वासी रोड पर उतरकर किसी भी तरह का प्रदर्शन करे, नगर कांग्रेस अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाड़ा ने अघोषित बिजली कटौती के स्थाई समाधान के लिए नगर कांग्रेस कमेटी के साथ तहसीलदार को ज्ञापन सौप समाधान की मांग उठाई है.

ज्ञापन में बताया की बिपरजोय तूफान से पहले सादड़ी में बिजली कि सप्लाई बाली से होती थी मगर तूफान के कारण अंडरग्राउंड लाइन फॉल्ट हो गई, व्यवस्था बरक़रार रखने के लिए अस्थाई रूप में देसूरी से सप्लाई शुरू की गई लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी अंडरग्राउंन्ड लाईन को ठीक नहीं किया गया. जिससे क्षेत्र वासियों को पर्याप्त बिजली नही मिल रही है.

पार्षद रमेश प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया की बिजली विभाग द्वारा FRC टीम में 15 सदस्य स्वीकृत है जो बिजली के फॉल्ट का काम देखते हैं बिजली विभाग के अधिकारियों कि लापरवाही कि वजह से वर्तमान में FRC टीम मे 3 सदस्य ही लगे हुए है जो फॉल्ट ढूंढने का कार्य देखते है, जबकि 15 सदस्य का बिजली विभाग से पेमेंट उठाया जा रहा है.  सादड़ी का आम जन 2 माह से बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन ही करते रहे लेकिन कोई संतुष्टिपूर्ण जवाब नही मिलता है जिससे आम जन मे रोष व्याप्त है। इस दौरान प्रतिपक्ष नेता राकेश मेवाड़ा, पार्षद रमेश प्रजापत, पार्षद वसीम नागोरी, मनोनीत पार्षद शंकर देवड़ा, हितेश लोहार, अमृत परमार, हरिओम देवड़ा आदि मौजूद थे.


यह संबंधित खबर भी पढ़े-

सादड़ी: बिजली समस्या को लेकर बिजलीघर के आगे धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष मेवाड़ा

सादड़ी नगरपालिका की लापरवाही: मौषमी बीमारियों के साथ आई फ्लू का खौफ, इधर सड़क पर फ़ैल रहा गन्दा पानी

नाडोल: बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, PCC सदस्य डॉ राठौड़ ने करवाया समाधान

सादड़ी: बढ़ती बिजली समस्या पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने पॉवर हाउस पर जड़ा ताला, नारेबाजी कर ज्ञापन सौपा

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
08:54