SCHOOLShort News
सादड़ी के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान की आज हरियाली तीज पर वृक्षारोपण कर शुरुआत की सादड़ी के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक पौधा मां के नाम लगाकर इस अभियान की शुरु किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देसूरी मंगलाराम नायक ,कनिष्क अभियंता किस्तूराम भदरू आदि के हाथों वृक्ष लगाया गया विद्यालय के प्रधानाध्यापक किशन लाल देवड़ा ने कहां की राज्य सरकार के आदेश अनुसार आज एक वृक्ष लगाकर राजस्थान को हरा भरा बनाने के लिए योगदान किया इस अवसर पर विद्यालय के गोपाल सिंह राजपुरोहित राजबाला, वर्षा राव ,प्रवीण प्रजापति जीनल ओर अभिभावक उपस्थित रहे.
I will right away seize your rss as I can not in finding your email subscription link or newsletter service. Do you’ve any? Kindly allow me know so that I could subscribe. Thanks.