सादड़ी से पैदल जातरूओं का संघ हुआ रवाना : बाबा रामदेव के करेंगे दर्शन, ग्रामीणों ने पुष्पहार पहनाकर किया स्वागत
- बाली
सनातन नवयुवक मंडल की ओर से बाबा रामदेव रुणिचाधाम 18 वां पैदल यात्रा संघ सैकड़ों जातरुओ संग हषोल्लास व उत्साह से रवाना हुआ।
सभी जातरूओं का ग्रामीणों ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत कर धूमधाम से नगर सीमा तक जुलुस के साथ रवाना किया। पैदल संघ रवानगी के दौरान बाबा रामदेव के जयकारों से कस्बे के माहौल धर्ममय बन गया। संघ में इस बार युवाओं के साथ बड़ी तादाद में मातृशक्ति भी साथ पैदल चल रही हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेघवालो का बड़ा बास, रामधुन चौक व बारली सादड़ी से 51 पैदल जातरूओं का संघ सनातन नवयुवक मंडल द्वारा ब्रज भाटा चौक माता महाकाली व बाबा रामदेव जी के दर्शन पुजा अर्चना कर उत्साही माहौल के रवाना हुआ।
ब्रज भाटा चौक में पार्षद नारायण राव , नरेश रावल, भाजपा मंडलध्यक्ष गोविन्द मीणा, विमल त्रिवेदी, नरपत रावल, मुकेश आर्चाय, अरविंद राव, एडवोकेट प्रफुल्ल सिंह, कैलाश मेघवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष शंकर लाल भाटी, मांगीलाल घाची, भंवरलाल घांची जगदीश प्रजापति गोपाल लुनिया ने पुष्प हार पहनकर स्वागत किया। संघ में देवाराम, प्रकाश वर्मा, गणपत प्रजापत, नरेश लखारा, कन्हैया लाल मीणा, प्रकाश आचार्य, सुशीला मेघवाल, फेंसी बाई, मोहनी बाई, नवली बाई, पवनी देवासी, रकमो चौधरी, मुकेश प्रजापत , घीसी देवासी एवं नगर प्रबुद्धजन माता बहनों ने जयकारों के साथ के दर्शनार्थ पैदल रवाना हुआ।