उत्तर प्रदेश

सीतापुर पत्रकार हत्याकांड को लेकर सड़कों पर उतरा नेशनल मीडिया प्रेस क्लब, जिलाधिकारी के माध्यम से मा. राष्ट्रपति एवं मा. मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर रखी ये मांगें

आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा कानपुर जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति महोदया एवं माननीय यूपी मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें सीतापुर पत्रकार हत्याकांड से आक्रोशित पत्रकार व अधिवक्ता समाज संगठित होकर एक साथ दिखे।

आपको बता दें नेशनल मीडिया प्रेस क्लब पत्रकारों, अधिवक्ताओं एवं समाजसेवियों के हित में लगातार कार्य कर रहा भारत का एकमात्र ऐसा संगठन है जो प्रायः हर पीड़ित व जरूरतमंद की आवाज बनकर उनको न्याय दिलाने हेतु हमेशा खड़ा रहता है, आज से 5 दिन पूर्व सीतापुर में 36 साल के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । शनिवार दोपहर बाइक सवार हमलावारों ने पहले राघवेंद्र की बाइक को टक्कर मारी। फिर राघवेंद्र के गिरते ही उन पर तीन राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक हत्यारोपियों को गिरफ्तारी नहीं किया गया है।

जिससे पत्रकार समाज में भारी आक्रोश देखने को मिला। आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के सदस्य व पदाधिकारी सड़कों पर उतर आए और जमकर नारे बाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।
नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के बैनर तले आक्रोशित पत्रकारों ने सरकार से नारे लगाते हुए कहा कि पत्रकार के हत्यारों को फांसी दो, पत्रकारों का उत्पीड़न बन्द करो, पत्रकारों के सम्मान में नेशनल मीडिया प्रेस क्लब मैदान में, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करें, पत्रकारों का अपमान नहीं सहेंगे, पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे बन्द करे जैसे अनेक नारे लगाते हुए कानपुर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा गया और मांग की गई कि पत्रकार के हत्यारों को फांसी दी जाए, पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद एवं सरकारी नौकरी दी जाए, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए।

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा ज्ञापन के समय उपस्थिति “द लॉयर्स एसोसिएशन कानपुर” पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट रविंद्र शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को संगठन द्वारा रखी गई मांगों पर ध्यान देना चाहिए नहीं तो पत्रकार और अधिवक्ता समाज एक साथ सड़कों पर उतरेंगे जिसके जिम्मेदार प्रदेश सरकार होगी, नेशनल मीडिया प्रेस क्लब राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि माननीय राष्ट्रपति महोदया जी एवं मुख्यमंत्री महोदय जी स्वतः मामले को संज्ञान में लेकर मांगों को पूरा करे। पत्रकार समाज अब डरेगा नहीं बल्कि अपने हक की लड़ाई खुद लड़ेगा।

ज्ञापन के समय प्रमुख रूप से नेशनल मीडिया प्रेस क्लब राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय सलाहकार एडवोकेट ज्ञानेन्द्र कटियार, प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉक्टर बलबीर कपाड़िया, मंडल अध्यक्ष अधिवक्ता मोर्चा एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर, मंडल उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप कटियार, मण्डल अध्यक्ष जर्नलिस्ट क्लब दिग्विजय सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष महेश शास्त्री, मण्डल महामंत्री वीरेन्द्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष सामाजिक क्लब कृष्णा शर्मा, मंडल मीडिया प्रभारी संतोष कुशवाहा, मण्डल संगठन मंत्री अशोक गुप्ता, द लॉयर्स एसोसिएशन कानपुर नगर पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट रवींद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष अमित कुमार, जिला उपाध्यक्ष हामिद हुसैन, जिला संगठन मंत्री विष्णु ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी आमिर हुसैन, जिला कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा, जिला प्रचार मंत्री बबिता वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी सामाजिक क्लब शैलेन्द्र शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष सामाजिक क्लब अजय तिवारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य विजय श्रीवास्तव, पूर्व जिला महामंत्री मोहम्मद जुनैद, पूर्व जिला सूचना मंत्री सुहैल मंसूरी, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी शादाब रईस, पूर्व सूचना मंत्री अमर वर्मा, पूर्व जिला कार्यकारिणी जुबैर खान, कानपुर देहात जिलाध्यक्ष शिवकरन शर्मा, केशव तिवारी, मनीष सोनी, सतेन्द्र कुशवाहा, रवि श्रीवास्तव, दिनकर जी, पवन सोनकर, शिवम वर्मा सहित सैकड़ों पत्रकार व सदस्य एवं पदाधिकारी रहे उपस्थित।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
13:48