सुमेरपुर: जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर मारपीट करने का आरोप, मामला दर्ज

सुमेरपुर। तखतगढ़ थाना क्षेत्र के हिंगोला निवासी एक व्यक्ति ने पांच लोगों के खिलाफ उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पत्रावली सीओ सुमेरपुर भूपेंद्रसिंह को प्रेषित की है।
पुलिस ने बताया कि हिंगोला गांव निवासी पेमाराम भील (38) ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि बीते बुधवार शाम 6 बजे मेरे बेरे के पास गांव का एसपीसिंह राजपूत शराब पी रहा था। मेरे द्वारा मना करने पर वह घर जाकर वापस आया और अपने साथ में पिता कुंदनसिंह सहित किरणसिंह, प्रवीणसिंह, विक्रमसिंह को बेरे पर लेकर आया। इन पांचों ने लाठियों से मेरे साथ मारपीट की। मेरी पत्नि मीना द्वारा बीच बचाव कर चिल्लाने पर पड़ोसियों ने आकर बीच बचाव किया। तब आरोपी एसपीसिंह, कुंदनसिंह, किरणसिंह, प्रवीणसिंह व विक्रमसिंह ने मुझे जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और मेरे साथ मारपीट की।
पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच पत्रावली सीओ सुमेरपुर भूपेंद्रसिंह को भेजी है।
यह भी पढ़े सुमेरपुर हिंगोला से 12 बुलबुल जिला स्तरीय कब बुलबुल उत्सव में भाग लेने के लिए रवाना
It¦s really a nice and helpful piece of information. I am glad that you simply shared this useful info with us. Please keep us up to date like this. Thank you for sharing.