Short Newsस्थानीय खबर
सुमेरपुर: मिस्टर पॉपुलर बने पावा के राजू देवासी
फूलचंद सोलंकी, सुमेरपुर संवाददाता
सुमेरपुर। ऐतिहासिक माॅडलिंग शो का ग्रैंड फिनाले पाली जिले के फालना में संपन्न हुआ, जिसमें पावा गांव के राजू देवासी मिस्टर ड्रिम स्टार प्रोडक्शन में मिस्टर पॉपुलर बने हैं। देवासी के मिस्टर पाॅपुलर बनने से सम्पूर्ण देवासी समाज सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
मीडिया से बातचीत के दौरान राजू देवासी ने बताया कि अगर ठान लिया जाए तो सब कुछ संभव है। राजस्थान की संस्कृति में अनूठी पहचान रखने वाले देवासी समाज व इसकी वेशभूषा को लोकप्रिय बनाने में योगदान दिया है।
यह भी पढ़े भीलवाड़ा में भारतीय सिन्धु सभा का दो दिवसीय मातृ शक्ति सम्मेलन सम्पन्न