सुरण बाटी भोज से सजी पांचाल लोहार समाज की चुनावी बैठक

प्रभु लाल लोहार
- भीलवाड़ा
शहर के शारदा चौराहे के निकट श्री विश्वकर्मा पांचाल लोहार महासभा संस्था भीलवाड़ा में समाज के त्रिवार्षिक चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई बैठक में समाज की एकता संगठन की मजबूती तथा निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया जैसे अहम मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ इस अवसर पर समाज के पदाधिकारीयो ने अपने-अपने विचार रखें बैठक में महासभा संस्था के पदाधिकारी युवा संगठन के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान अध्यक्ष गायत्री नगर कमेटी अध्यक्ष और न्यू विश्वकर्मा कमेटी के अध्यक्ष भी मौजूद रहे कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में समाज बंधुओ की उपस्थिति रही सभी ने पारंपरिक सूरण बाटी का आनंद लिया और खुशी के पल साझा किए जिस से माहौल और भी शानदार बन गया समाजसेवी एवं चुनाव प्रत्याशी दिनेश पांचाल जबरकिया की ओर से समाज जनों के लिए पारंपरिक चरण बाती भोज की व्यवस्था की गई समाज जैन ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे आपसी भाईचारा और सामाजिक सौहाद्र का प्रतीक बताया











