Breaking News

सोड़ावास में शनिधाम गौशाला का भूमि पूजन व शिलान्यास

गायों का संरक्षण करें - शिक्षा मंत्री दिलावर

सरकार आमजन के लिए कल्याण के लिये प्रतिबद्ध – कैबिनेट मंत्री गहलोतFB IMG 1724928396276

पाली/सुमेरपुर। शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर जिले की एक दिवसीय यात्रा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पाली दौरे पर पाली के सोडावास स्थित शनिधाम गौशाला का भूमि पूजन किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गायों का हमें संरक्षण करना चाहिये। उन्होंने कहा कि गाय हमारी माता है और देव संस्कृति और प्रकृति ने इंसानो और गायों का एक संयोग बनाया है, गायों के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है देवताओं ने भी उन्हें साथ रखने के लिये कहा है लेकिन इंसानों ने मशीनों के आने के बाद व गायों का उपयोग कर उन्हें छोड़ देता है जो अच्छी बात नहीं है । FB IMG 1724928390957

इस अवसर पर सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार आमजन के हित को लेकर प्रतिबद्ध है और प्रधानमंत्री की मंशा है की समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का कल्याण हो व हम इसके लिये संकल्पित है। उन्होंने कहा कि मेरे विभाग के योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करने के प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर सोजत विधायक ,शोभा चौहान ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में अतिथियों के सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें भामाशाहों का सम्मान किया गया। साथ ही इस अवसर पर दोनो मंत्रियों ने गौशाला के लिए डामर रोड बनवाने की घोषणा भी की।

एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण किया

इसके पश्चात गौशाला का भूमि पूजन किया तथा एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम में पौधारोपण किया।FB IMG 1724928413333

इस अवसर पर कार्यक्रम में शनिधाम के दाती महाराज व विधायक नंदकिशोर गुर्जर , लोनी ,पूर्व विधायक खुशवीर सिंह , पूर्व सभापति ,नगर परिषद पाली , महेन्द्र बोहरा ,मंशाराम परमार , राकेश भाटी , पाली प्रधान प्रतिनिधि , पुखराज पटेल, विभिन्न स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी ,शिक्षा विभाग के अधिकारी, त्रिलोक चौधरी , सुनील भंडारी विभिन्न संत ,भामाशाह व आमजन मौजूद रहें ।

फूल चंद सोलंकी सुमेरपुर संवाददाता

Phoolchand Solanki is an experienced journalist in the field of journalism, Solanki is providing invaluable services as a correspondent of Sumerpur city of Pali district of Rajasthan in Lunia Times News.

One Comment

  1. I’m extremely impressed with your writing skills and also with the layout on your blog. Is this a paid theme or did you modify it yourself? Either way keep up the nice quality writing, it’s rare to see a nice blog like this one today..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button