स्काउट-गाइड बिगनर्स कोर्स का आयोजन 19 जुलाई को देसूरी में, सभी स्कूलों से अनिवार्य सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश

सादड़ी (पाली), 16 जुलाई 2025 — ADC (जिला सहायक कमिश्नर) छगन लाल भाटी ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा, पाली के निर्देशानुसार एक दिवसीय गैर-आवासीय स्काउट/गाइडर बिगनर्स कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण दिनांक 19 जुलाई 2025 (शनिवार) को प्रातः 11:00 बजे से क्षेत्रपाल महाविद्यालय देसूरी में आयोजित किया जाएगा। पंजीकरण शुल्क ₹80/- प्रति प्रतिभागी रखा गया है, जो विद्यालय छात्र कोष से वहन किया जाएगा।
प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य:
ADC भाटी ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्थानीय संघ सादड़ी स्तर पर स्काउट, गाइड, कब, बुलबुल, रोवर और रेंजर यूनिट संचालन को सशक्त बनाना है। सभी विद्यालयों में इन यूनिट्स के संचालन के लिए प्रशिक्षित कार्मिकों की उपलब्धता को अनिवार्य माना गया है।
प्रतिभागियों हेतु निर्देश:
प्रत्येक प्रतिभागी को अपनी व्यक्तिगत सामग्री साथ लानी अनिवार्य होगी, जिसमें नोटबुक, पेन, मास्क, पानी की बोतल शामिल हैं।
विद्यालयों हेतु विशेष निर्देश:
ADC भाटी ने स्पष्ट किया कि संस्था प्रधान यह सुनिश्चित करें कि विद्यालय में कब, स्काउट, रोवर एवं बुलबुल, गाइड, रेंजर (बालक-बालिका अलग-अलग) के लिए प्रभारी पुरुष और महिला कार्मिकों की नियुक्ति की जाए।
जिन विद्यालयों में अब तक प्रशिक्षित प्रभारी नियुक्त नहीं किए गए हैं, वहां से अप्रशिक्षित कार्मिकों को कार्यमुक्त कर प्रशिक्षण हेतु भेजना अनिवार्य किया गया है। प्रशिक्षण उपरांत सभी विद्यालयों को एक निर्धारित प्रारूप में सूचना भेजनी होगी।
ADC भाटी ने सभी विद्यालयों से अपील की कि वे इस आदेश की पूर्ण पालना सुनिश्चित करें ताकि स्काउट एवं गाइड गतिविधियों का संचालन सुदृढ़ रूप से किया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सभी विद्यालयों से सक्रिय सहभागिता की अपेक्षा है जिससे स्काउट-गाइड गतिविधियों को व्यापक स्तर पर प्रोत्साहित और सशक्त किया जा सके।