स्टूडेंट्स ने शिक्षा मंत्री के नाम प्रिसिंपल को दिया ज्ञापन सौंपा

पाली में लाॅ काॅलेज में सड़क और मेन गेट बनवाने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स ने शिक्षा मंत्री के नाम प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। एबीवीपी से जुड़े स्टूडेंट ने लाॅ काॅलेज प्रिंसिपल तपन पुरोहित को शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन देकर बताया कि पाली विधि महाविद्यालय में सड़क और मुख्य द्वार निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रहीं हैं। जिला संयोजक विमला चौधरी ने बताया कि पिछले कई सालों से लाॅ काॅलेज का संचालन हो रहा हैं, लेकिन अभी तक काॅलेज तक सड़क का नियम नहीं करवाया गया और न ही काॅलेज का मुख्य गेट बनाया गया।

जबकि सालों से इसकी मांग स्टूडेंट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसको लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन करेंगे। इस दौरान मनीषा कुमावत, भानु प्रताप, अरुण कुमार, मोहित शर्मा, तेजपाल शर्मा, जंयत सोलंकी, रणजीत भाटी, कीर्ति सोलंकी सहित कई एबीवीपी कार्यकर्ता और लाॅ काॅलेज स्टूडेंट मौजूद रहे।














