जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा निर्मित दो कमरों का शौचालय निर्माण कार्य का विधायक द्वारा शिलान्यास

- टुण्डी
पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम महुआडाबर नया प्राथमिक विद्यालय के बगल स्थित जमीन में भवन प्रमंडल के द्वारा कार्यान्वित जो कि जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा निर्मित होने वाले बालक बालिकाओं के लिए दो कमरों का शौचालय निर्माण कार्य का झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक सह सतारूढ़ दल के जुझारू विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने आज़ गुरुवार को फीता काट कर एवं नारियल फोड़कर विधिवत शिलान्यास किया एवं उपस्थित जनसमूहों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार राज्य में चहुंमुखी विकास करने में लगी हुई है तथा हर दिन राज्य की कर्मचारी हो या नागरिक सबको सम्मान देने में जुटी हुई है हेमंत सोरेन सरकार की कार्यकाल में हर तबके को उसको अपना हक़ और अधिकार मिला है बाकी जल जंगल जमीन की झूठी नारा देने वाले झारखंड की विकास नहीं करके केवल सपना दिखाने का काम कर रही है।
कार्यक्रम संपन्न होने के साथ ही विधायक मथुरा प्रसाद महतो अपने पांच दिवसीय दौरे के लिए गतंव्य को रवाना हो गए ।मौके पर उनके निजी सचिव बसंत महतो, वरिष्ठ झामुमो नेता मदन महतो,इशाक अंसारी, आजाद अंसारी , आनंद महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।