हिंदू शेरनी आमदार गीता भरत जैन का धन्यवाद आखिकार मीरा भायंदर में कत्लखाना रद्द
मीरा भायंदर में कई वर्षों से अलग-अलग जाति धर्म के लोग रहते आ रहे हैं ।
हम समाज अपने अपने तरीके से अपनी आस्था और परंपरा को बचाकर रखते हुए किसी की भावनाओं को ठेस न पहुचाने के प्रति रचित रहता हैं। इसलिए इस शहर में कई सालों से एकता माहौल बना हुआ हैं। साथ ही अगर कुछ ऐसा होता हैं जो शहर या के नागरिकों के हित में नहीं तो उसका हर स्तर से पुरजोर विरोध किया जाता हैं। इसी तरह का विरोध इस समय उत्तन प्रस्तावित कत्लखाने का भारी हो रहा हैं। स्थानीय विधायक गीता भरत जैन ने सरकार और मनपा आयुक्त से इस प्रस्ताव के तत्काल रद्द किया गया।
उन्होंने नागरिकों की भावनाओं को सम्मान करते हुए इस पर कड़ा विरोध जताया हैं। भीतर आधुनिक कत्लखाने के निर्माण के लिए एक निविदा सूचना प्रकाशित की गई हैं। लेकिन आरक्षण विकास योजना में नहीं बल्कि नये विकास योजनाओं प्रस्तावित इसका मतलब यह है कि उक्त आरक्षण प्रस्तावित होने के बावजूद भी मनपा ने अवैध तरीके से बूचड़खाने के निर्माण के लिए निविदा सूचना प्रकाशित कर दी हैं। साथ ही पार्यवरण के लिहाज से भी यह कत्लखाना पर्यावरण के लिए हानिकारक है। इसे स्थापित करने से साइड पर जानवरों के वध के दौरान कार्बन और अन्य तत्वों को भारी उत्सर्जन हो सकता हैं। जिससे आसपास के स्वास्थ्य को खतरा हो सकता हैं । हिंदू शेरनी आमदार गीता भरत जैन का धन्यवाद आखिकार मीरा भायंदर में कत्लखाना बंद किया गया है। आज मिरा भाईन्दर महानगरपालिका मुख्यालय में आयुक्त श्री. संजय काटकर के साथ बैठक हुई इस मौके पर कई हिंदू समर्थन संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे इस कत्लखाने को रद्द करने को लेकर आवाज उठाई गई क्योंकि यह शहर और नागरिकों के हित में नहीं हैं आखिरकार कत्लखाने का निर्णय रद्द कर दिया गया ।
I have recently started a web site, the info you offer on this site has helped me tremendously. Thanks for all of your time & work.