Sports

राजस्थान में 5 अगस्त से लेकर 18 सितंबर तक आयोजित होंगे शहरी एवं ग्रामीण राजीव गाँधी ओलंपिक खेल

राजस्थान में 5 अगस्त से लेकर 18 सितंबर तक राजीव गांधी ओलंपिक खेल शुरू होंगे

मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां तय समय पर पूरी करें। उन्होंने निर्देश दिये कि इस आयोजन को वृहद एवं रचनात्मक तरीके से महंगाई राहत कैंप की तरह बेहतर एवं भव्य रूप से आयोजित किया जाए।

मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर को कहा कि 05 अगस्त से शुरू हो रहे ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक का क्रियान्वयन बेहतर हो इसके लिए कार्ययोजना बनाकर प्रत्येक स्तर पर जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने कहा कि ये खेल वृहद स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं इसलिए राज्य के सभी स्तरों पर आयोजन के लिए विस्तृत रूपरेखा बनाई जाए।

श्रीमती शर्मा ने कहा कि सरकार की मंशा अनुसार इस आयोजन का स्तर इतना वृहद और व्यापक हो कि इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नामित करा सकें। यह आयोजन ऐसा हो कि केवल राज्य तक ही नहीं अपितु देश- विदेश तक इसकी गूंज स्थापित हो सकें।

खेल विभाग के शासन सचिव नरेश ठकराल ने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन 5 अगस्त से लेकर 18 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें कबड्डी, टेनिस-बॉल क्रिकेट, बास्केटबॉल, रस्साकशी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, शूटिंग बॉल, एथलेटिक्स इत्यादि खेल सम्मिलित किए गए हैं तथा इसमें कुल पंजीकृत खिलाड़ियों की संख्या लगभग 56 लाख है।

बड़ी खुशखबरी: क्या आपका पैसा सहारा इंडिया में डूबा हुआ है? केन्द्र सरकार ने किया लौटाने का फैसला, आपको करना होगा यह काम

विधवा महिला को दस लाख की सहायता पहुंचाई, चैक सौपा

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचे कई कांग्रेस नेता

आना: पिस्टल से फायर कर जान से मारने का प्रयास करने के तीन आरोपी तीन घंटे में गिरफ्तार, दो गाड़िया, एक एयर पिस्टल बरामद

राजस्थान के 232 नगरीय निकायों में 1528 करोड़़ के कार्यों का शिलान्यास वीसी के माध्यम से हुआ

अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना, 24 जुलाई से आवेदन शुरू, दो हजार रूपये प्रति माह भत्ता देय

देसूरी: युवा कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, पोस्टर का हुआ विमोचन

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button