पिस्तोल की नोक हुई लुट की वारदात का पुलिस ने किया त्वरित खुलासा, 2आरोपी गिरफ्तार
चार दिन पहले थाना चन्देरिया क्षेत्र में भीलवाडा हाईवे रोड पर पिकअप चालक व साथीयो से पिस्तोल की नोक पर लुट की वारदात का त्वरित खुलासा करते हुए चन्देरिया थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
रविवार को मंदसौर से भीलवाडा की तरफ जाती हुई पिकअप वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे। जिनको चित्तौडगढ़ भीलवाडा हाईवे पर रोलाहेडा पुलिया के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रुकवा कर पिस्तोल की नोक पर पिकअप वाहन में बेटे व्यक्तियो को मारपीट करते हुवे हाईवे से निचे जंगल में सुनसान जगह ले गए और लूट की वारदात को अंजाम दिया।
अज्ञात बदमाशो द्वारा पिकअप चालक गुलाबपुरा के अकबर कुरैशी, साथी खलासी आसीफ अब्बासी व फिरोज अब्बासी से 96 हजार रुपये लुट लिये गये तथा 15 हजार रुपये अज्ञात बदमाशो द्वारा मोबाईल से ट्रासफर करवा लिये गये। अज्ञात बदमाश मारपीट करते हुये मारने की धमकी देते हुए लूट कर भाग गये।
घटना में पिडित गुलाबपुरा जिला भीलवाडा निवासी अकबर कुरेशी व आसीफ अब्बासी, फिरोज अब्बासी द्वारा चन्देरिया थाना पर लूट की सुचना देने पर हाईवे पर लुट की वारदात के मामले की गभीरता को देखते हुए डीएसपी ग्रामीण चित्तौड़गढ़ सचिन शर्मा व थानाधिकारी चन्देरिया संजय शर्मा पुलिस निरीक्षक के निर्देशन में घटना का तुरन्त खुलासा करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस टीम द्वारा हाईवे पर लुट की वारदात का खुलासा करने के लिए अपने मुखबीर तंत्र मजबुत करते हुवे, साईबर सेल द्वारा तकनीकी सहायता से अज्ञात बदमाशो की धरपकड के लिए अथक प्रयास करते हुए लूट की वारदात करने वाले अज्ञात बदमाश का खुलासा करते हुए आरोपी नारेला थाना चन्देरिया निवासी श्रवण सिह चौहान पुत्र बंशी सिंह चौहान व माताजी की पांडोली निवासी मुकेशपुरी उर्फ रामु पुरी पुत्र देवपुरी गोस्वामी की तलाश कर गिरफ्तार किया। आरोपियों से पुछताछ जारी हो घटना में साथी आरोपी की तलाश जारी है।
– पुलिस टीम का विवरण- एएसआई महेन्द्र सिंह, चंदन सिंह, रईस मोहम्मद, श्याम लाल, हैड कानि. देवेन्द्र सिंह, प्रेमशंकर, सुरेन्द्र सिंह, गोपाल लाल, कानि. डूंगर सिंह अरविंद, धर्मचंद, किशन, साइबर सेल के हैड कानि. राजकुमार व कानि. प्रवीण कुमार
I’m extremely impressed with your writing skills and also with the layout on your blog. Is this a paid theme or did you customize it yourself? Anyway keep up the excellent quality writing, it is rare to see a great blog like this one these days..