Crime News

माता पिता और बहन की हत्या कर थाने पहुंचा हत्यारा बेटा

मानसिक रोगी पुत्र ने हत्या से पहले गूगल पर सर्च की हत्या की प्लानिंग

नागौर: दिल झकजोर देने वाली घटना नागौर जिले में रियांबड़ी तहसील के पादू कलां में घटित हुई है. पादूकलां में माता पिता और बहन की हत्या करके मानसिक रोगी हत्यारा पुत्र बिस्किट खाते हुए पुलिस थाने पहुंचा और कहा कि मैने अपने परिवार की हत्या कर दी है मुझे गिरफ्तार कर लो।

देखे वीडियो

घटना की सुचना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। वहीं पादू कलां थानाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने ट्रिपल मर्डर के हत्यारे को गिरफ्तार कर पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया और घटना की तस्दीक की। पुलिस ने मृतक दिलीप सिंह, उसकी पत्नी राजेश कंवर और बेटी प्रियंका के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया।

यह भी पढ़े  मुंबई के चुनाभट्टी इलाके मे 2 गैंगस्टर द्वारा अंधाधुंध फायरिंग, 1 शख्स की मौत

वहीं वृताधिकारी, अतीरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर अस्पताल पहुंचे। जहां मोर्चरी के बाहर मौजूद लोगों से बातचीत कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।

IMG 20231224 WA0374

पुलिस केप्टन नारायण टोगस ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक पुछताछ में हत्यारे ने हत्या करने की वारदात को कबूल कर लिया है लेकिन पुलिस हर एक एंगल से जांच कर रही है। बेटे ने मां-बाप और दिव्यांग बहन की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। रात को लगभग तीन बजे सोते हुए परिवार पर हमला किया गया। तीनों का मर्डर करने के बाद आरोपी बेटा सुबह तक शवों के साथ ही रहा। इसके बाद सुबह बिस्किट खाते हुए पुलिस स्टेशन पहुंचा और हत्या की जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये मामला पारिवारिक विवाद का भी हो सकता है। आरोपी बेटे से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पुरे प्रकरण का खुलासा कर दिया जाएगा।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

4 Comments

  1. Hello there! I know this is kinda off topic but I’d figured I’d ask. Would you be interested in trading links or maybe guest writing a blog article or vice-versa? My site discusses a lot of the same subjects as yours and I feel we could greatly benefit from each other. If you are interested feel free to shoot me an email. I look forward to hearing from you! Wonderful blog by the way!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button