News

श्रीमाली ब्राह्मण समाज के क्रिकेट टूर्नामेंट श्री वरुणाची माता स्पोर्ट्स के नेतृत्व में पहली बार टाइटल स्पांसर शिप के तहत होगा आयोजन

मुम्बई /ललित दवे
श्रीमाली ब्राह्मण समाज और वरुणाची माता स्पोर्ट्स के तहत श्रीमाली ब्राह्मण समाज के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 25 फरवरी 2024 को होगा इस टूर्नामेंट में 8 टीम भाग लेगी।
  • ठाकुर बॉयस – नारलाई 
  • डी डेसर्स – बिसलपुर 
  • व्यास स्मेशर्स्-सांण्डेराव 
  • लेपर्ड ऑफ बेड़ा – बेड़ा एस. वी. एम. एम टाईगर  एस. वी. एम. एम. लाईन्स
  • मुंबई स्टनर  -फालना युवा गोडवाड़ मुंबई
इस टूर्नामेंट में सिर्फ श्रीमाली ब्राह्मण समाज के प्लेयर ही भाग ले सकतें हैं, टीम एंट्री 3500 रुपये रखी है।
समाज का जो भाई टीम इंट्री भरेंगा उसकों टीम का नाम अपने  गांव के नाम से रखना पडेगा (मुम्बई मण्डल या संस्था को छोड़कर )
हर टीम में 10 खिलाड़ी सिर्फ श्रीमाली ब्राह्मण होंगे जिनके आधार आइडेंटीफिकेशन नाम के साथ कमिटी को देने होंगे
टीम् एंट्री के लिए 20/01/2024 शनिवार लास्ट तारीख है उसके बाद कोई एंट्री नही ली जाएगी।
टीम एंट्री और स्पांसर शिप के लिये सम्पर्क करें 
  • कमलेश ओझा भाईंदर 
  • ओम प्रकाश ओझा भाईंदर
  • राजेश त्रिवेदी विरार
  • जिग्नेश दवे दहिसर  
आयोजक समिति ने बताया की इतने सालों मे पहली बार हमे टाईटल स्पांसरशिप मिली है और् हमे ये गौरवशाली लम्हा देने के लिये हम कैलाश बद्रीनारायण व्यास प्रवीण जनरल स्टोर्स मलाड (मुंडारा) का तहे दिल से आभार व्यक्त करते है जिन्होने टाइटल के साथ पुरी टूर्नामेंट के खिलाड़ियों का टीशर्ट स्पोंसरशिप लिया है और हमे आर्थिक लाभ प्राप्त कराया है।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
10:45