वीडियो: CM भजनलाल शर्मा ने त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में आराधना कर तलवाड़ा के आमलिया दादा गणेश मंदिर में चांदी का मुकुट चढ़ाया
वागड़ के प्रसिद्ध व्यक्ति पीठ त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में मां त्रिपुरा की आराधना प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मकर सक्रांति के अवसर पर की।
पंडित निकूंज मोहन पंड्या ने श्रीयंत्र की साधना के साथ देश में समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की ओर विधि विधान के साथ सीएम भजनलाल शर्मा 20 मिनिट पूजा अर्चना करवा मां की आरती उतारी और वही पंचाल समाज चौदह चोखरा के पदाधिकारियों ने सीएम भजनलाल शर्मा को साफा पहनाकर और तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया।
गेस्ट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों से मिले मुख्यमंत्री शर्मा, भाजपा पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर मुख्यमंत्री शर्मा का स्वागत किया और वही मुख्यमंत्री शर्मा ने परिसर के सभा भवन में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा की मेरे काम के साथ-साथ मां के दर्शन भी मुझे प्राप्त हुए, सीएम ने कहा की राजस्थान के अंदर शांति और खुशहाली एवम समृद्धि के लिए मैंने माँ से प्रार्थना की है. पंचाल समाज के द्वारा जो यह मान सम्मान किया गया उसके लिए मैं पंचाल समाज का आभारी हूं. जब-जब भी ट्रस्ट मंडल को मेरी आवश्यकता पड़ेगी, मैं मां की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।
कार्यक्रम में उपस्थित महामंत्री नटवरलाल पंचाल, महासचिव सुंदरलाल देवीलाल, रामनारायण, धूलजी भाई, हरिओम, बलदेव, बलराम, प्रदीप, गिरीश, महेश, सुरेश जागेश, नानूलाल, चिराग, बंशीलाल एवं ट्रस्ट मंडल की कार्यकारणी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। संचालन हीरालाल पंचाल सचिव ने व आभार जितेंद्र पंचाल सालिया ने किया। ये जानकारी नटवरलाल पंचाल महामन्त्री ने दी।
देखे वीडियो
आमलिया दादा गणेश मंदिर में चढ़ाया चांदी का मुकुट
तलवाड़ा कस्बे के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर और आमलिया दादा गणेश मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को विधि विधान के साथ पंडित दिव्यभारत्त पंडन्या ने पूजा अर्चना करवाई।
- गणेश विकास व्यवस्था समिति अध्यक्ष अनिल सोनी ओर वैष्णव समाज अध्यक्ष दिनेश त्रिवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मकर संक्रांति पर्व पर गणेशजी प्रतिमा को स्वर्ण से रजत चांदी का मुकुट धारण करवाया।
- साहित्यिक सांस्कृतिक मंत्री चंद्रशेखर त्रिवेदी ने बताया कि इस मौके पर गणेश विकास व्यवस्था समिति ओर वैष्णव समाज के प्रतिनिधियो ने मुख्यमंत्री शर्मा का पगड़ी पहनाकर और गणेशजी की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया।
इस मौके पर गणेश विकास व्यवस्था समिति अध्यक्ष अनिल सोनी, वैष्णव समाज अध्यक्ष दिनेश त्रिवेदी, उपाध्यक्ष प्रकाश भट्ट, कोषाध्यक्ष खगेश सोमपुरा, विपिन त्रिवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष लाभचंद पटेल, आदि मौजूद थे। संचालन सचिव खगेश सोमपुरा, जगदीश, प्रकाश व्यास आदि मौजूद थे। आभार दिनेश त्रिवेदी ने व्यक्त किया।
यह भी पढ़े सादड़ी: विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित, लाभार्थियों ने दिया नरेंद्र मोदी को धन्यवाद
Hmm it looks like your site ate my first comment (it was extremely long) so I guess I’ll just sum it up what I wrote and say, I’m thoroughly enjoying your blog. I too am an aspiring blog blogger but I’m still new to everything. Do you have any points for rookie blog writers? I’d genuinely appreciate it.
I?¦ve learn a few just right stuff here. Definitely price bookmarking for revisiting. I wonder how much attempt you set to create this sort of wonderful informative site.
I would like to thank you for the efforts you’ve put in writing this website. I am hoping the same high-grade site post from you in the upcoming as well. Actually your creative writing skills has encouraged me to get my own blog now. Actually the blogging is spreading its wings fast. Your write up is a great example of it.