Newspolitics

वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के तत्वाधान में बाली विधायक का सम्मान व नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

Honoring of Bali MLA and swearing in ceremony of new executive was organized under the auspices of Senior Citizen Service Committee.

  • राकेश चौहान, बाली

बाली नगर पालिका परिसर में वरिष्ठ नागरिक भवन में सेवा समिति के तत्वाधान में तथा अध्यक्ष मोहम्मद अयूब खान जई की अध्यक्षता में बाली विधायक का सम्मान समारोह व समिति की नवीन कार्यक्रम का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों ने विधायक राणावत का साफा व मालाओं से भव्य स्वागत सम्मान किया। राणावत ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक एसी वाला हॉल बनाकर देने को कहा। साथ ही हर प्रकार की समस्याओं को सूनकर प्राथमिकता से उनका समाधान करने को कहा। साथ ही राणावत ने नगर में शिक्षा में विकास, जिला उपचिकित्सालय बनाने, बलड़ बैंक खोलने, पुराने अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए उद्यान बनाने, बड़े तालाब, नदी का सौंदर्यकरण करवाने को कहा।

  • सिकंदर नायक ने स्वागत गीत व मूलचंद भाटी व मदनलाल मारू ने देशभक्ति गीत गाया। अध्यक्ष शिक्षाविद मोहम्मद जई ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष भरत चौधरी, वरिष्ठ संरक्षक एडवोकेट इंदरराज भंडारी, पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अताऊर रहमान, सनातन धर्म मंडल अध्यक्ष अजयपाल सिंह जोधा, पूर्व पालिका अध्यक्ष लखमाराम चौधरी, पालिका उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोलंकी, मानव कल्याण सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र अग्रवाल, ब्रह्माकुमारी स्नेहा बहिन, हिम्मत भाई, बाबूलाल, पार्षद नेकाराम, जिला मंत्री नरपत सिंह कुंपावत, गोपाल सिंह चौहान, जसवंत सिंह देवड़ा सहित अधिक संख्या में प्रबुद्धजन मौजूद थे। मंच का संचालन मूलसिंह राजपुरोहित ने किया।


यह भी पढ़े   विनायक पब्लिक सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान मेले का आयोजन


 

KHUSHAL LUNIYA

KHUSHAL LUNIYA IS A LITTLE CHAMP WHO KNOW WEB DEVELOPMENT AND WEB DESIGN IN CODING LIKE HTML, CSS, JS. ALSO KNOW GRAPHIC DESIGN AND APPOINTED BY LUNIYA TIMES MEDIA AS DESK EDITOR.

2 Comments

  1. Nice post. I was checking continuously this blog and I am impressed! Very helpful information specially the last part 🙂 I care for such info much. I was looking for this certain info for a very long time. Thank you and best of luck.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button