शाहपुरा में नालों की सफाई हो, निर्धारित स्थानों पर कचरा पात्र रखे जाए- कलक्टर शेखावत
शाहपुरा जिला मुख्यालय पर स्टेडियम एवं ऑडिटोरियम के निर्माण के लिए भूमि चयन करने के निर्देश
शाहपुरा -पेसवानी
कलेक्टर शेखावत ने फूलडोल महोत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी लेने के साथ ही नगर परिषद के कमिश्नर रामकिशोर को निर्देश दिये कि शाहपुरा शहर में नालों की समुचित सफाई करायी जाए। पूरे शहर में व्यवस्थित कचरा पात्र रखवाने के साथ ही शहर को आकर्षक सोंदरीकरण करवाने का कार्य करावें।
जिला कलेक्टर शेखावत ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को जनसुनवाई के प्रकरणों को उसी स्तर पर समाधान करने, कार्यालय को समय पर खोलने तथा हमेशा जनसुनवाई करने, सीएमओ तथा विभिन्न आयोगों से प्राप्त प्रकरणों के लिए अलग से रजिस्टर खोलने तथा इसकी निरंतर मॉनिटरिंग कर प्रकरणों को यथा समय समाधान करने के निर्देश प्रदान किए। बैठक के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कावंट, उपखण्ड अधिकारी निरमा विश्नोई सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-
सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण हो
जिला कलेक्टर शेखावत ने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ कर परिवादियों की संतुष्टि स्तर के प्रतिशत में वृद्धि करें। चिकित्सा, शिक्षा, विद्युत, पेयजल सहित आमजन से सीधे जुड़े विभागों की सेवाएं सुचारू रखने हेतु प्रभावी मॉनिटरिंग करें। उन्होंने जेवीवीएनएल अधीक्षण अभियंता को कृषि, औद्योगिक तथा घरेलू कनेक्शन, बकाया बिलों, बिजली छीजत के बारे में जानकारी ली तथा गर्मियों के समय सुचारू बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए एवं बकाया चल रहे बिजली के बिलों की रिकवरी करने के निर्देश भी दिये ।
-
ई राज-काज मोबाइल ऐप पर काम करने के निर्देश
डीओआइटी संयुक्त निदेशक विजय कुमार को जिले में नवीन पदस्थापित जिला स्तरीय अधिकारियों की आईडी मैप करने, ई राज-काज मोबाइल ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी सभी अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिससे सभी फाइलों का निस्तारण ऑनलाइन ही सरलता से किया जा सके। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता से विभिन्न विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली तथा सभी रास्तों को रिकॉर्डेड करने के निर्देश दिए।
Thank you for some other informative blog. Where else could I get that kind of info written in such a perfect way? I’ve a mission that I’m just now operating on, and I’ve been on the look out for such info.