NewsShort News
कोठार पटवारी हल्का 25 सालों भर से बन्द पड़ा ऑफिस वापिस तैयार कर चालू किया कोठार पटवारी हल्का ऑफिस

उपखण्ड बाली क्षेत्र नाना -समीपी RI नाना श्रवण कुमार ग्राम कोठार में पटवारी हल्का 25 सालो से बंद पड़ा अभी वापिस चालू कर दिया।
जिसमें लगभग विचारित प्रकरणों के अंतर्गत 63 एवं निराकृत प्रकरण 48 तथा लंबित प्रकरण 15 का मौके पर ही निराकरण राजस्व से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए पटवारी उनके हल्कों पर उपस्थित रहने हेतु निर्धारित कर हल्का पटवारी उपस्थित रहना ग्राम पंचायत कोठार पटवारी के मोबाईल नम्बर बगैर किसी सूचना के पटवारी मौके पर नहीं मिलता है जिनमें नामांतरण बटवारा सीमांकन, रास्ता विवाद, अतिक्रमण, नक्शा बटांकन की तरमीम, खसरे नक्शे की नकल ऋण पुस्तिकाओं का वितरण, शासकीय परिसम्पत्तियों को कालम 12 में दर्ज करना, राजस्व वसूली नाबालिग से बालिग होने संबंधी आदेश, आबादी के पट्टे, बीपीएल में नाम जोडऩा, काटना जैसी विभिन्न प्रकार की समस्यायें प्रमुख रूप से शामिल है इस मौके पर राजस्व निरीक्षक पटवारी कमलसिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
Sorry, there are no polls available at the moment.
I reckon something truly special in this web site.
As I website possessor I conceive the content here is rattling good, appreciate it for your efforts.