भीलवाड़ा न्यूजShort News

301 विद्यार्थियों ने NCPSL की सिन्धी भाषा डिप्लोमा कोर्स की परीक्षा दी

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

भीलवाड़ा।  भारतीय सिन्धु सभा न्यास के माध्यम से राष्ट्रीय सिन्धी भाषा एवं विकास परिषद की सर्टिफ़िकेट कोर्स, डिप्लोमा एवं ऐडवांस डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाएं हरि शेवा संस्कृत विद्यालय में सम्पन हुई। सुपरवाइजर ओमप्रकाश गुलाबानी ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में कुल 301 बच्चे परीक्षा में बेठे।

पिछ्ले तीन माह से सत्रह शिक्षा मित्रों एवं 
चार सुपरवाइजर द्वारा NCPSL द्वारा जारी 
पाठ्यक्रम के अनुसार कक्षाएँ लगी। 

जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने बताया कि परीक्षा से पूर्व महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के आशीर्वाद से संत राजाराम ने सभी को नोट बुक एवं पेन वितरित किए। जयपूर से प्रश्न-पत्र लेकर पधारे आब्जर्वर इन्दर रामनाणी, वीरुमल पुरसानी, हीरालाल गुरनानी, लालचंद नथरानी, पुरषोत्तम परियानी, राजेश माखिजा, किशोर कृपलानी, परमानंद तनवानी ने प्रश्न पत्रों के बंडल की सील खुलवाकर परीक्षा प्रारंभ करवाई। संत गोविंद राम, गुलाब मीरचंदानी, लक्ष्मण लालवानी, नवीन मानवानी, रेखा बहरवानी, धीरज पेश्वानी ने परीक्षा हॉल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सभी शिक्षा मित्र एव सुपर वाईजर उपस्थित थे।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button