News

51 कन्याओं का किया पूजन, भोजन करवा कर दिये उपहार

जोधपुर। उत्थान ग्रुप फाउंडेशन की और से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मध्य पूर्व पुलिस चौकी गंगाना की कन्याओं का नवरात्र में अष्टमी का पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आयोजन में 51 कन्याओं के पाँव धुलाकर उनका पूजन किया गया एवं मेहेंदी भी लगाई साथ में अन्य छोटे 50 बच्चों को भोजन करवा कर उन्हें उपहार और दाक्षिणा दी गयी।

कार्यक्रम उत्थान ग्रुप फाउंडेशन के सानिध्य में हुआ, जिसका आयोजन मुख्य अतिथि कमला नगर अस्पताल के चेयरमेन डॉ. राम गोयल जी के करकमलों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. राम गोयल द्वारा विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने हेतु जानकारी भी दी। व विद्यालय की प्राचार्य किरण सोगरवाल एवं अध्यापकों द्वारा उत्थान ग्रुप फाउंडेशन की टीम एवं डॉ. राम गोयल का स्वागत किया।

उत्थान ग्रुप फ़ाउंडेशन की टीम ने बताया की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सेवा ही धर्म है, उसी के नाते कन्याओं को सम्मानित करना और उन्हें भोजन तथा उपहार प्रदान करना है। यह एक सामाजिक पहल है जो कन्याओं के महत्व और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने में मदद करेगी।

उत्थान ग्रुप फाउंडेशन की टीम के सदस्य राजपाल सिंह, सौरभ करवा, ललित शिवनानी, चंदरेश टाक, मदन सिंह, भेरूलाल, चेल्सी कंवर, हर्षिता, मनोहर नुवाल, प्रशांत अरोड़ा आयोजन में शामिल रहे। टीम ने बताया, ‘सेवा ही धर्म है” जिसे करने में हमे बेहद खुशी है। हम भविष्य में भी इसी तरह के सेवा भावी कार्य समाज एवं जनकल्याण हित में करते रहेंगे।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

  1. I’m really inspired along with your writing abilities and also with the layout to your blog. Is this a paid topic or did you modify it your self? Either way stay up the nice high quality writing, it is uncommon to peer a great weblog like this one nowadays!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
21:34