Short News

आशा डेयरी ने पशुपालको को दी योजनाओं की जानकारी

बाली उपखण्ड के गुडा सीरवीयान गांव में आशा महिला मिल्क प्रोडयुसर कम्पनी द्वारा पशुपालको को डेयरी के फायदे के बारे में जानकारी दी। पशुओं के पशुआहार, पशु में बीमारी, पशुपालन की उच्च तकनीक की जानकारी दी।

आशा डेयरी के फालना प्लांट एरिया मैनेजर दुष्यन्त कुमार, पशु चिकित्सक डॉ. धीरेन्द्र कुमार, सुपरवाइजर मुकेश कुमार, पी ई एस अनिल कुमार सैनी, बूथ संचालक नैनाराम परमार ने पशु पलकों को पशु पालन संबन्धित जानकारी दी, तथा आशा डेयरी मे दूध देने से होने वाले फायदे के बारे मे बताया, पशु पालको से चर्चा मे सवाल जबाव व समाधान को लेकर चर्चा की गई।

बैठक में पूर्व सरपंच मोहनलाल चौधरी, पूर्व क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष नेकाराम चौधरी, रूपाराम चौधरी, रईगाराम चौधरी, जीवाराम चौधरी, सकाराम चौधरी, रूपाराम चौधरी, सोनाराम चौधरी, अचलाराम चौधरी, भगाराम चौधरी, खेवाराम चौधरी, चेलाराम चौधरी, लालाराम चौधरी, पन्नाराम चौधरी, रामलाल चौधरी, समाराम चौधरी सहित पशु पालको ने भाग लिया।

 

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
12:25