बड़ी खबरNews

सड़क निर्माण ठेकेदार गौचर भूमि से उठा रहे मिट्टी, सरपंच ने सेंदड़ा थाना में दी रिपोर्ट

बुटीवास

रिपोर्टर राजुदास वैष्णव झुंठा (रायपुर मारवाड़ ब्यावर)

झुंठा ब्यावर – बूटीवास ग्राम पंचायत में चल रहे रामावास ग्राम से भीमगढ ग्राम जाने वाली दो किलोमीटर की सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा गौचर भूमि से मिट्टी उठाकर सड़क पर डाली जा रही है। जिसको लेकर बूटीवास ग्राम पंचायत सरपंच तारा देवी ने उच्च अधिकारी को शिकायत पत्र कर, भूमि से मिट्टी उठाने वाले ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की। कुछ दिन पहले सरपंच तारा देवी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारीयों को पत्र लिखकर जानकारी दी थी। फिर भी ठेकेदार लापरवाही से गोचर भूमि से मिट्टी उठाई जा रही है।

बूटी वास ग्राम पंचायत सरपंच तारा देवी ने बताया कि रामावास से भीमगढ सरहद तक डीएमटी फण्ड से निर्माण कार्य चल रहा है। जिसको राजस्व विभाग के रेकॉर्ड के अनुसार तरमीन रास्ते पर ही निमार्ण कार्य करवाने व अन्य गौचर भूमि है। जिस सड़क निर्माण कार्य नहीं करने को लेकर उपखंड अधिकारी रायपुर, उपतहसीलदार सेंदड़ा, विकास अधिकारी रायपुर को पत्र लिखकर बताया। वहीं सरपंच ने बताया कि ठेकेदार गौचर भूमि से मिट्टी उठाने का कार्य शुरू कर दिया है। जिसको लेकर उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर कहा। सरपंच ने सेंदड़ा थाना में दी रिपोर्ट फिलहाल पुलिस नहीं पहुंची मौके पर।


लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?

  • भाजपा (67%, 307 Votes)
  • कांग्रेस (23%, 105 Votes)
  • अन्य (10%, 46 Votes)

Total Voters: 458

Loading ... Loading ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button