Short Newsस्थानीय खबर
हिन्दू युवा संगठन ने रामनवमी एवं महावीर जयंती पर शराब एवं मास की दुकान बंद रखने के लिए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
रानी –
आज हिन्दू युवा संगठन के अध्यक्ष हंसमुख मेवाडा के नेतृत्व में रामनवमी एवं महावीर जयंती पर शराब एवं मास की दुकानों को बंद रखने के लिए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर-राजेंद्र गौतम, ललित दवे, मुकेश गर्ग, विक्रम सोलंकी, गणपत मालवीय, जय सिंह सिसोदिया, विकास राठौड़, राजेंद्र सिंह राजपुरोहित, छगन मीणा, हरिश माली, गजेंद्र सिंह राजपुरोहित, किशोर सिंह, आदि सदस्य मौजूद थे।
लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?
- भाजपा (67%, 307 Votes)
- कांग्रेस (23%, 105 Votes)
- अन्य (10%, 46 Votes)
Total Voters: 458
Loading ...
- Read also
मोदी के समर्थन में देश भर के व्यापारियों के साथ महाराष्ट्र के व्यापारिक संगठनो ने भी भरी हुंकार
सहस्त्रचण्डिय 108 कुंडिय महायज्ञ, स्वर्ण कलश एव भैरुनाथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा संपन्न
पुलिस कार्रवाई पर भारी पड़ा अधिवक्ता का कानूनी तर्क