Breaking News
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
सुमेरपुर।
तखतगढ़ थाना क्षेत्र के पावा-गुडिया रोड पर शनिवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना के बाद तखतगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को तखतगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार आहोर के पावटा गांव निवासी अशोक कुमार पुत्र गलबाराम हीरागर की मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार को वह बाइक से अपने ससुराल कोसेलाव जा रहा था। इस दौरान पावा-गुडिया रोड पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।
One Comment