Short Newsभीलवाड़ा न्यूज
इनर व्हील क्लब के सहयोग से नेत्र रोगियो को मिलेगी नेत्र ज्योति
भीलवाड़ा 6 मई
इनर व्हील क्लब भीलवाड़ा एवं बूंदी के सहयोग से श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति एवं अन्धता निवारण सोसाइटी के द्वारा चार दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में 37 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की गई.
इस बार के नेत्र शिविर में इनर व्हील क्लब बूंदी अध्यक्ष सुनीता सोमानी, सचिव निशा गुप्ता एवं इनर व्हील क्लब भीलवाड़ा अध्यक्ष रीता गोयल, सचिव सुमित्रा वैष्णव का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी, जे के मित्तल, रामनारायण सोमानी, गणपत जागेटीया, सुभाष गर्ग, अरुण जागेटिया, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, दयाशंकर शुक्ला, श्यामसुंदर पारीक, सुरेश नथरानी, राघव गगरानी शांता सोमानी ने सेवाएं दी मीडीया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि 7 मई को डॉ कृष्णा हेडा वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा स्पर्श हॉस्पिटल, टंकी के बालाजी के सामने चयनित रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किए जाएंगे.
Loading ...
Join our Whatsapp Group to Click here
यह भी पढ़े मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर है – विश्वजीत सिंह चम्पावत
The shell has grown up and mutilate their sufferings with em far from