Short Newsशाहपुरा न्यूज
जिला कलक्टर ने राजस्व प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश
आमजन की समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश
शाहपुरा, 08 मई।
जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कावत एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुनील पूनियाँ की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
-
जिला कलक्टर शेखावत ने बैठक में रास्तों के प्रकरण एवं म्यूटेशन के प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारित करने के साथ ही राजस्व अधिकारियों एवं माइनिंग इंजीनियरों को अवैध खनन के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आमजन की समस्याओं एवं प्रशासनिक समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं चंबल विभाग के अधिकारियों को जिले की जल संबंधी समस्याओं से परेशान आमजन को जल उपलब्ध कराने एवं उनकी समस्याओं के जल्द से जल्द निस्तारण करने और जल जीवन मिशन योजना की कार्य प्रगति को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान एसडीओ जहाजपुर सुरेंद्र पाटीदार, एसडीओ शाहपुरा निर्मा विष्णोई, एसडीओ फुलियाकला राजकेश मीना, एसडीओ बैनेडा श्रीकांत व्यास मोजूद रहे.
Read More शाहपुरा में वृद्ध जनों के लिए विशेष चिकित्सा सुविधा, रामाश्रय योजना लागू
Loading ...
JOIN WHATSAPP GROUP
What’s Going down i am new to this, I stumbled upon this I’ve discovered It positively helpful and it has helped me out loads. I hope to give a contribution & assist other users like its aided me. Good job.