जोधपुर
झुंठा ब्यावर – जोधपुर वैशाख की अमावस्या के दिन तेज धूप के कारण जल स्रोतों में भारी पानी की कमी को देखते हुए मददगार वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का अभियान जोधपुर शहर में शुरू किया गया है.
जिसके तहत आज शहर के रेलवे कॉलोनी इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर पर महिला मंडली की तरफ से मुक पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाये गये परिंदे लगाकर पुण्यार्थ व सेवार्थ कार्य किया गया । कार्यक्रम में महिलाओं ने मददगार फाउंडेशन के तत्वाधान में शहर के विभिन्न जगहों पर , पार्क, मंदिर, सार्वजनिक स्थलों पर आज पक्षियों को इस भीषण गर्मी में पानी उपलब्ध कराने के लिए परिंडे लगाया ।
मददगार वेलफेयर फाउंडेशन के महिला मंडली के कार्यक्रम सयोजक हेमलता कश्यप ने बताया की सभी के सहयोग से आज अमावस्या के दिन पुण्यार्थ कार्य के लिए परिंडे लगाए साथ ही पक्षियों के लिए रोज पानी उपलब्ध कराने के लिए जिमेदारों को जिम्मेदारी सौंपी तथा मण्डली ने एक आवारा पशुओं के पानी पीने के लिए खेली निर्माण का निर्णय लिया । सबकी सहमति व योगदान से गायों को पानी पीने की खेली का निर्माण जल्द ही किया जायेगा । कार्यक्रम के दौरान महिला मंडली हेमलता कश्यप, निर्मला सेन ,बरखा चौहान,सीमा कवर , शान्ती जी ,मीरा मीणा , पुष्पा बिजावत सहित एनजीओ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Read also कुशलगढ के रवि पंचाल ने एक मिनी इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाया
I like this site very much, Its a real nice place to read and obtain information. “A fair exterior is a silent recommendation.” by Publilius Syrus.