EDUCATIONबड़ी खबरस्थानीय खबर

भूतपूर्व विद्यार्थियों के सहयोग से हो सकता है महाविद्यालय का संपूर्ण विकास- सुराणा

हनुमान सिंह राव
रिपोर्टर

हनुमान सिंह राव, रिपोर्टर - बीजापुर

callwebsite

एसपीयू जैन शिक्षण संघ द्वारा संचालित स्थानीय एसपीयू महाविद्यालय में आज पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन ऑफलाइन व ऑनलाइन मोड पर संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में 60 भूतपूर्व विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में आए पूर्व छात्रों ने महाविद्यालय परिसर में अपने मित्रों के साथ घूमते हुए पुराने दिनों की यादें ताजा की। संस्था के पूर्व सचिव शांतिलाल सुराणा ने कहा की इस तरह का आयोजन प्रतिवर्ष किए जाने आवश्यक है क्योंकि भूतपूर्व विद्यार्थियों के सहयोग से महाविद्यालय का संपूर्ण विकास हो सकता है। उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अपनी कामयाबी की कहानी सुनाई।

कार्यक्रम के शुरुआत में महाविद्यालय प्राचार्य 
डॉ गौतम शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए 
कहा कि पूर्व छात्रों को देख कर मन प्रफुल्लित 
हुआ क्योंकि वे इस संस्थान रूपी बगिया के 
वे फूल है जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सफलता 
की सुगंध फैला रहे हैं। 
  • संस्था के पूर्व सह सचिव देवेंद्र चोपड़ा ने कहा कि संस्थान में अध्ययन कर चुके विद्यार्थी यहां के ब्रैंड एंबेसडर हैं। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल कर हमारा गौरव बढ़ाया है।

  • संस्था सह-सचिव अशोक परमार ने कहा कि किसी भी संस्था के पूर्ववर्ती छात्र ही उसके संवर्धन के संवाहक होते हैं और आपके अनुभव और वर्तमान छात्रों की ऊर्जा के मिलने से वर्तमान छात्र भी लाभान्वित होंगे।

  • संस्था सीईओ डॉ सुरेश चंद्र अग्रवाल ने इस तरह के आयोजनों को सराहनीय बताया।

संस्था के अध्यक्ष बख्तावर सी रांका एवं सचिव शांतिलाल बोकाडिया ने इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु महाविद्यालय को शुभकामनाएं प्रेषित की। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक मोहम्मद यामीन एवं डॉ ऋषि माथुर द्वारा किया गया।

इस अवसर पर संस्था के पूर्व सचिव महेंद्र भंडारी, संस्था सह सचिव अंकित राठौड़, हेमंत राणावत, सह कोषाध्यक्ष विपिन चौधरी, संस्था सदस्य अमित मेहता, महाविद्यालय सहायक आचार्य पी भास्कर, डॉ चेनाराम, कार्यालय अधीक्षक महावीर जैन, पूर्व व्याख्याता चंद्रेश शर्मा सहित भूतपूर्व विद्यार्थी शिक्षाविद उगम सिंह, शैलेंद्र सिंह, गोपाल पारीक, डॉ आईदान सिंह, विनोद छिपा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नोबल स्कूल के निदेशक अनंत नारायण सिंह, अरुण राणावत, मो.जुबेर खान, वीरेंद्र सिंह, मनीष चौहान, दिनेश चुंडावत, मनोज कुमार, कमलेश परिहार, प्रेम सिंह इंदा, सोनू शर्मा, राधिका शर्मा, गौरव मेहता दुबई, नेहा भाटी न्यूजीलैंड से ऑनलाइन रूप से एवं कई भूतपूर्व विद्यार्थी उपस्थित हुए तथा इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी कर्मचारी व वर्तमान विद्यार्थी उपस्थित रहे।

5 Comments

  1. After examine a few of the blog posts in your web site now, and I really like your method of blogging. I bookmarked it to my bookmark web site record and will be checking again soon. Pls take a look at my web site as properly and let me know what you think.

  2. Thank you for sharing excellent informations. Your web-site is so cool. I am impressed by the details that you’ve on this web site. It reveals how nicely you understand this subject. Bookmarked this website page, will come back for more articles. You, my friend, ROCK! I found just the info I already searched everywhere and just couldn’t come across. What a great web-site.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button