News

दस्तक संध्या की प्रेरणा से महात्मा गांधी अस्पताल मे लगाया वाटर कुलर

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

मरीजों एवं उनके परिजनों को भीषण गर्मी में रहता देने के लिए स्व. उमा देवी पत्नी सूर्यप्रकाश मानसिंहका की पुण्य स्मृति में दस्तक संस्था की प्रेरणा से सूर्यप्रकाश मानसिंहका द्वारा महात्मा गांधी अस्पताल (मातृ व शिशु हॉस्पिटल) में वाटर कूलर लगाया गया है।

दस्तक संस्था के एडवोकेट कुणाल ओझा का कहना है कि भीषण गर्मी में पानी पिलाने से बड़ा कोई धर्म नहीं होता।आज प्रातः 10.30 बजे महात्मा गाँधी मातृ व शिशु हॉस्पिटल मे अस्पताल अधिक्षक डॉ अरुण कुमार गौड़ जी के कर कमलो द्वारा वाटर कूलर का विधि विधान से पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। इस वाटर कूलर को मरीजों एवं उनके परिजनों के द्वारा निःशुल्क उपयोग मे लिया जायेगा।

इस मौक़े पर अस्पताल अधीक्षक डॉ अरुण कुमार गौड़ ,डॉ इंद्रा , सूर्य प्रकाश मानसिंहका , मधुर मानसिहका ,एडवोकेट कुणाल ओझा, नर्सिंग ऑफिसर मोहम्मद सिराज ,सी ए मानवेन्द्र कुमावत, एडवोकेट धर्मवीर सिंह कानावत, विक्रम दाधीच, योगेश् दाधीच, उदयलाल बौराना, पंकज जैन, अमित जैन, शरद शुक्ला, रोशन सालवी, नरेन्द्र गुर्जर, धर्मेंद्र तिवारी, दिपक जाट, लोकेश खोईवाल, रतन जाट, कमलेश जाट ,भगवती आचार्य, पहाड़िया ,सुनील पंवार, दीपक जाट, आविनाश् विकाश शर्मा,रवि ओझा, मनोज शर्मा, अनिल धाकड़, अमित जैन, दीपक पुरोहित, मनीष सुखवाल, सत्यवीर सिंह साकरिया , नारायण गुर्जर, राहुल माली, राजकुमार खटीक, नवीन माली, सूरज प्रजापत, देवेन्द्र् देव पारिक, गौरव पारीक,आरिफ बागवान,नविन माली, अनुभव् जोशी, मनोज कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।

One Comment

  1. Cool blog! Is your theme custom made or did you download it from somewhere? A theme like yours with a few simple adjustements would really make my blog jump out. Please let me know where you got your theme. Thank you

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button