शाहपुरा में सिंधी बाल संस्कार शिविर 27 मई से
- शाहपुरा
शाहपुरा में पूज्य सिंधी पंचायत तथा भारतीय सिंधु सभा की शाखा शाहपुरा के तत्वावधान में पूज्य श्री झूलेलाल मंदिर में 27 मई से सिंधी बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मोहनलाल लखपतानी ने बताया कि 27 मई सोमवार को सांय 7:30 बजे पूज्य श्री झूलेलाल मंदिर में इस बाल संस्कार शिविर का उद्घाटन किया जाएगा. उन्होंने समाज के प्रत्येक परिवार से अपने बच्चों को इस बाल संस्कार शिविर में भिजवाने का अनुरोध किया है.उन्होंने ऐसे बच्चों का पंजीयन करा कर शिविर मैं पंजीयन करवाने का आह्वान किया है. उन्होंने बताया कि सिंधी समाज की संस्कृति और सिंधी समाज की भाषा, पहनावा अपने संस्कारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए इस प्रकार के बाल संस्कार शिविर भारतीय सिंधु सभा के तत्वावधान में समूचे प्रदेश में आयोजित हो रहे हैं.
पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मोहनलाल लखपतानी ने बताया कि शाहपुरा में पहली बार आयोजित हो रहे इस प्रकार के बाल संस्कार शिविर को लेकर समाज के लोगों में उत्साह है. इस संस्कार शिविर में प्रशिक्षण के लिए चंपा सामतानी को लगाया गया है. सोमवार को अन्य प्रशिक्षक भी तैनात किए जाएंगे.
As a Newbie, I am continuously browsing online for articles that can help me. Thank you
certainly like your web site but you need to take a look at the spelling on quite a few of your posts. A number of them are rife with spelling issues and I find it very bothersome to tell the truth however I’ll certainly come back again.
I like the efforts you have put in this, appreciate it for all the great content.