Short News
काल की ग्रास बनती मांगुर प्रजाति की मछलियां
रिपोर्ट : देवकिशन बैरवा
शाहपुरा जिले के एक तालाब में मांगुर प्रजाति की मछलिया पानी के अभाव में मर रही हैं।
शाहपुरा रिपोर्ट अनुसार कलेक्ट्री से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर जहां से निर्माणधीन बाईपास गुजर रहा है वहीं से बास्टा रोड पर महज 500 मीटर की दूरी पर एक तालाब है जिसमें मांगुर प्रजाति की मछलियां पानी के अभाव में तड़प रही है।
इस मामले में अभी तक किसी का भी ध्यान आकर्षित नही हो पाया है। इस समाचार में शाहपुरा प्रशासन से मांग की जाती है की तालाब में काल की ग्रास बनती इन मांगुर प्रजाति की मछलियों को बचाया जाए।