भीलवाड़ा न्यूजNews

देहदान का संकल्प लेकर पुरोहित ने पेश की अनुकरणीय मिसाल

श्री महावीर युवक मण्डल सेवा संस्थान की प्रेरणा से हुई पहल

  • भीलवाड़ा

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23


मृत्यु के बाद भी पार्थिव देह खाक हो जाने के बजाय पीड़ित मानवता की सेवा में कार्य आए इसी नेक विचार से प्रेरित होकर सहकारिता क्षेत्र में सक्रिय भीलवाड़ा के वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश पुरोहित ने देहदान का संकल्प लिया है।


पुरोहित श्री महावीर युवक मण्डल सेवा संस्थान भीलवाड़ा के देहदान के लिए प्रेरित करने के लक्ष्य से चलाए जा रहे अभियान से प्रेरणा लेकर इस पुनीत कार्य में सहभागी बने। पुरोहित ने परिजनों की मौजूदगी में देहदान का संकल्प पत्र भरकर श्री महावीर युवक मण्डल सेवा संस्थान को सौंपा।

WhatsApp Image 2024 05 31 at 17.41.17

मण्डल ने मानवता की उत्कृष्ट सेवा के लिए पुरोहित की पहल की अनुमोदना करते हुए उन्हें अभिनंदन पत्र सौंपा। मण्डल के अध्यक्ष पुखराज चौधरी ने कहा कि मानव सेवा की भावना से ओतप्रोत होकर पुरोहित द्वारा लिया गया यह निर्णय अन्य लोगों को भी देहदान के लिए संकल्पित होने की प्रेरणा देंगा।

Read Also   भीलवाड़ा की सुपर किड बालिका तक्षवी सोडानी का नया म्यूजिक एल्बम आज जारी किया गया

मण्डल के मंत्री नितिन बापना ने बताया कि मण्डल देहदान की प्रेरणा को लेकर निरन्तर अभियान चला लोगों को प्रेरित करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने देहदान का संकल्प लेने पर ओमप्रकाश पुरोहित के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर मण्डल के पंकज लालानी, नरेन्द्र सिसोदिया, योगेश सिसोदिया, दीपक बोथरा, मुकेश आंचलिया, पीयूष सूरिया,कमलेश सिसोदिया, अनुज संचेती, संदीप कच्छारा, पंकज पंचोली आदि भी मौजूद थे।

JOIN LUNIYA TIMES NEWS SHAHPURA WHATSAPP GROUP

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button