निर्जला एकादशी पर विश्वकर्मा जी का किया 101 किलो आम से श्रृंगार
- पाली
श्री विश्वकर्मा जांगिड़़ समाज सेवा समिति पाली की तरफ से निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर सुरणपोल मुख्य चौराहे पर शीतल पेयजल व्यवस्था कर शहरवासियों और राहगीरों को नीम्बू की सिकजी पिलाई गयी।
समिति अध्यक्ष रामचन्द्र पीड़वा ने बताया की निर्जला व ओमसेन एकादशी के अवसर कर वीर दुर्गादास नगर स्थित श्री विश्वकर्मा मेदिर में भगवान विश्वकर्मा जी का 101 किलो फलो के राजा आम से विशेष श्रृंगार किया गया। ये फल भक्तों और अभ्यागतों को प्रसाद के रूप में वितरण किये जायेंगे।
विश्वकर्मा महिला मण्डल की अयोध्या देवी, राजरानी, पुष्पा देवी, इन्द्रादेवी, रेखा देवी सहित कई महिलाओ ने प्रभु विश्वकर्मा जी के शानदार भजनों की प्रस्तुतियां देकर वातावरण को भक्तिमय बनाने का सार्थक प्रयास किया।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष पारसमल बुढल मंत्री राजेन्द्र जोपिग प्रचार मंत्री अमरचंद बुढल, दुर्गाराम सुथार, मुलचेद दायमा, प्रकाश पीडवा, अमर चंद रालडियां, अशोक किंजा, विकास दायमा, ओमप्रकाश लिकड सत्यनारायण कुलरीयां, लक्ष्मण जोपिग, सुनील मामा, जगदोश बरडवा, गणपत सायल, शातिलाल आसदेव, मदन धामली, विवेक, दिनेश सायल सहीत समाज बंधु उपस्थित रहे।