नव साक्षर भारत कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक में दिए दिशा निर्देश
- सादड़ी
स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली के सानिध्य में नव साक्षर भारत कार्यक्रम को लेकर संस्था प्रधानों व सर्वेयर शिक्षकों की बैठक हुई जिसमें ब्लाक समन्वयक गणपत सिंह ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
माली ने बताया कि इस अवसर पर ब्लाक समन्वयक गणपत सिंह ने नव भारत साक्षरता अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला। कंप्यूटर सहायक जितेन्द्र कुमार ने उल्लास एप की जानकारी दी तथा इस एप पर सर्वे कार्य करने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया।
गणपत सिंह ने सर्वेयर शिक्षकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। माली ने नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए 15जुलाई तक उल्लास एप के माध्यम से लक्ष्य प्राप्त करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर राउप्रावि बावरियो का झूपा के राम शर्मा, राप्रावि नं 2के राजाराम चौधरी, महात्मा गांधी विद्यालय मेघवालों का बड़ा बास के राजकुमार, राबाउप्रावि बारली सादड़ी की राजबाला राठौड़, रा संस्कृत उप्रावि सेवटो का बेरा के शांति लाल कुमावत, राप्रावि मौखाजी बस्ती के गौतमचंद पालीवाल, राप्रावि भागी बावड़ी के ओम प्रकाश, राप्रावि खूणी बावड़ी के सुरेंद्र सिंह व राप्रावि मीणों का अरट के लहरी राम मीणा समेत समस्त संस्था प्रधान व सर्वेयर शिक्षक उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत उल्लास एप द्वारा 15वर्ष से अधिक उम्र के निरक्षरों को चिन्हित कर डाटा अपलोड कर वालंटियर्स के माध्यम से साक्षर किया जाएगा।