खास बातचीतShort Newsटुंडी न्यूज

टूण्डी प्रखण्ड के रतनपुर अंतर्गत संत जेवियर उच्च विद्यालय गादी टुण्डी मे शनिवार को शिक्षक अभिभावक संगोष्टी का आयोजन विद्यालय सभागार मे किया गया


DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)

WEBSITECALLEMAIL

संगोष्टी को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर जय प्रकाश डीशुजा ने अभिभावको को विद्यालय के विकास मे सहयोग करने का आग्रह किया एवं कई दिशा निर्देश दिये.


अभिभावको ने भी अपना बात विद्यालय प्रबंधन के समक्ष रखा. साथ उन्होंने विगत वर्ष के विद्यालय का प्रगति रिपोर्ट अभिभावकों से साझा किया। उन्होंने कहा की पिछले वर्ष हमारे विद्यालय के दसवीं बोर्ड परीक्षा में धनबाद जिले में एक से दस में यहाँ की तीन छात्रों ने अपनी जगह बनाय। इसके अलावे लगभग तीस से ऊपर बच्चो ने बब्बे प्रतिशत से अधिक अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया। विगत वर्ष इस विद्यालय के एक बच्चे ने बोर्ड परीक्षा में पुरे राज्य में तीसरा स्थान लाया था।

साथ उन्होंने कहा की शिक्षा विभाग से आदेश मिलने पर यहाँ सत्र २०२६-२७ से प्लस टू के लिए भी पढाई शुरू करने के लिए भवन बन रहा है। वहीँ बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। विभिन्न प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। इसके बाद बच्चो का तिमाही परिक्षाफल वितरन किया गया. मौके पर शिक्षिका अंजलि ,अर्चना , रोज वेळ, चन्दन टुडू, जीवन रजक, विक्रम किस्कू, उमेश कुमार तुरी , शहजाद अंसारी आदी थे.

Khushal Luniya

Khushal Luniya is a young kid who has learned HTML, CSS in Computer Programming and is now learning JavaScript, Python. He is also a Graphic Designer. He is playing his role by being appointed as a Desk Editor in Luniya Times News Media Website.

One Comment

  1. I have not checked in here for a while because I thought it was getting boring, but the last several posts are good quality so I guess I’ll add you back to my daily bloglist. You deserve it my friend 🙂

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button