News

महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के जीवन से प्रेरणा लेकर स्वच्छ भारत बनाएं-माली

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

सादड़ी 3अक्टूबर । महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री का संपूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा। उनकी सादगी, देशभक्ति, स्वदेशी, स्वावलंबन, ईमानदारी, स्वच्छता प्रियता बेमिसाल थी। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हम भारत को स्वच्छ भारत बनाए। उक्त उद्गार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय पीएम श्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में गांधी शास्त्री जयंती पर आयोजित स्वच्छ भारत दिवस पर व्यक्त किए।

IMG 20241003 WA0011

माली ने कहा कि गांधी व शास्त्री के विचारों के आलोक में हमें आगे बढ़कर नए भारत का निर्माण करना है जिसमें स्वच्छता सर्वोपरि होगी।

उप प्राचार्य स्नेहलता गोस्वामी ने बताया कि गांधी जी व शास्त्री जी की तस्वीर पर माल्यार्पण से शुरू हुए इस समारोह में सर्वप्रथम विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों ने पुष्प अर्पण किए तत्पश्चात मधु गोस्वामी कन्हैयालाल, महावीर प्रसाद व मनीषा ओझा ने गांधी जी व शास्त्री जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात कविता कंवर व सुशीला सोनी के निर्देशन में बालिकाओं ने रघुपति राघव राजा राम,वैष्णव जन तो तेने कहिए तथा साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल की शानदार प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर भाषण निबंध चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के करकमलों से पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।

तत्पश्चात वीरमराम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा मनीषा सोलंकी के निर्देशन में बालिकाओं ने सामूहिक श्रमदान कर कक्षा-कक्षों व विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की।इस अवसर पर गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

उल्लेखनीय है कि विभागीय निर्देशानुसार इस वर्ष गांधी शास्त्री जयंती को स्वच्छ भारत दिवस के रुप में मनाया जाना था।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

One Comment

  1. I’m extremely impressed together with your writing abilities as well as with the layout on your blog. Is that this a paid subject or did you customize it yourself? Anyway stay up the excellent high quality writing, it is rare to peer a great weblog like this one these days!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button