टुंडी न्यूजShort Newsझारखंड
ए संथाल क्लब हसागोड़ा (टुंडी) में दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन
टुंडी –
- पुनेश मुर्मू धनबाद
ए संथाल क्लब हसागोड़ा में दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन आज रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ इस प्रतियोगिता में 16 पुरुष और 8 महिला टीमों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में पुरुष टीम में संजय ग्रुप विजेता हुआ जो फाइनल खेल में fc कारमेल को 2-0 से जीत घोषित किया और महिला टीम में बिरसा स्पॉटिंग क्लब धनबाद ने टुंडी को हराकर जीत घोषित की।
जिस प्रतियोगिता के समापन समारोह में जिला परिषद सदस्य इजराफिल लाला खान, पूर्व पंचायत समिति के सदस्य कालेश्वर बास्की
ने दोनों विजेता टीमों को पुरुस्कार दे कर सम्मानित किया मौके पर अध्यक्ष पुनेश मुर्मू सचिव निर्मल टुडू, गौरव टुडू, अशोक मुर्मू , सुरेंद्र हंसदा आजाद अंसारी, जलील अंसारी, रंगारंग कार्यक्रम के लिए संथाली एल्बम अभिनेत्री सबिता हंसदा कविता बास्की, आदि मौजूद थे ।