Crime NewsNewsउत्तर प्रदेश

थाना नवाबगंज में अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली।

 

    कानपुर नगर

थाना नवाबगंज के अंतर्गत राम निहालपुर गांव में लक्ष्मन पुत्र मुंशी के यहां दो दिन पहले चोरी हुई थी लक्ष्मण अपने गांव गया हुआ था घर में कुछ बच्चे और एक महिला थी जो खाना खाने के बाद छत पर सोने चले गए देर रात चोरों ने गेट के ऊपर बने टाल के रास्ते घर में प्रवेश किया और कमरे में बंद तला तोड़कर घर के जेवर जिसमें हार कई अंगूठियां कमर पेटी बिछिया मंगलसूत्र तथा चांदी के जेवर सहित लगभग चालीस हजार से ज्यादा की नगदी भी उठा ले गए। पीड़ित ने नवाबगंज थाने में तहरीर दी है।

लक्ष्मण ने बताया की 4 से 5 लाख के लगभग कीमत के हमारे जेवर थे। 19 तारीख के बाद से आज तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है परिजनों के मुताबिक पुलिस ने तीन नाबालिक बच्चों को उठाया था पूछताछ के बाद उन्हें भी छोड़ दिया गया। आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे हैं लेकिन वह भी खराब पड़े हैं। आसपास गांव के तमाम लोग बैराज पर मछली का शिकार करने आते हैं जबकि गंगा नदी में मछली मारना प्रतिबंधित है।

गंगा बैराज पुल के दोनों तरफ गंगा बैराज चौकी और कोहना चौकी है। इसके बाद भी मछली मारने वालों पर पुलिस की नजर नहीं पड़ती है सूत्रों की मांने तो इन मछली मारने वालों में कई अपराधी प्रवृत्ति के लोग भी हैं। जो देर रात इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं। लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की बैराज पर मछली मारने में कार्यवाही इसलिए नहीं की जाती की पुलिस को इनसे पैसा मिलता है। हमारा अखबार इस कथन की पुष्टि नहीं करता है।

लक्ष्मन पुत्र मुन्सी निवासी राम निहालपुर ने बताया कि मकान पर पारूल भगवान देई व बरसाना रहती थी कल रात करीब 10 बजे सभी लोग बना खाकर छत पर सोने चले गए सुबह करीब 6 बजे सभी लोग नीचे आये तो देखा कि कमरे का ताला टूटा था जेवर के डिब्बे बिखरे पड़े थे बड़े बक्से का ताला भी टूटा हुआ था।

सारे जेवर गायब थे और घर में ₹40000 से ज्यादा की रखी हुई नगदी भी चोर जेवर के साथ उठा ले गए। पीड़ित गंगा बैराज चौकी के चक्कर लगाकर थक चुका है। लक्ष्मण ने बताया कि अगर पुलिस चोरी का अति शीघ्र खुलासा नहीं करती है तो जिलाधिकारी और कमिश्नर के यहां भी हम अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button