जिला अध्यक्ष बनने पर जगदीश भील का स्वागत कार्यक्रम
भील समाज के युवा कार्यकर्ता जगदीश भील ने बताया कि आज पाबूजी मंदिर आदिवासी सभा भवन सादड़ी पर राजस्थान समग्र भील वर्ग आरक्षण मंच जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर बाली देसूरी ब्लॉक के साथियों ने स्वागत कर शुभकामनाएं दी।
बैठक में आरक्षण मंच के संरक्षक सोहनलाल जागटीया पहुंचे और सभी को संबोधित किया और सभी को एक रहकर एकता का परिचय देने को कहां। बैठक में किशन भील जूना ने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा दिलाने का आव्हान किया।
जगदीश भील सादड़ी ने सभी को सामाजिक कुरीतियां, बालविवाह, नशामुक्त समाज बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहां व सभी को हर संभव मदद को तैयार रहने को कहां।
बैठक में प्रताब, किशन भील जुणा पप्पू उर्फ रमेश कुमार, नेनाराम भील रिटायर RI फालना, राजेश गरासिया सादड़ी, वरदाराम मीणा, शिक्षक भादर भील जैसलमेर, मनोज कुमार हीरागर, हितेश माली, भरत कुमार, जगदीश कुमार भील लाटाडा, मदनलाल, प्रकाश कुमार भील सरथुर, कैलाश भील धोलदा आदि उपस्थित रहे।