गोड़वाड़ की आवाज
श्रीमद भागवत कथा के पांचवे दिन रविवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर झूमे श्रद्धालु
देखे वीडियो
बांसवाड़ा आमलिया दादा गणेश मंदिर के नवीन सभा हॉल में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के पांचवे दिन रविवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर झूमे श्रद्धालु, हाथी घोड़ापालकी जे कन्हैया लाल की, नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, कोई लावे हाथी घोड़ा कोई लावे पालकी, जयकारों की गूंज से तलवाड़ा की गोकुल नगरी में सैकड़ों श्रद्वालु से खचा खच्च भरा हुआ सभा भवन गुंजाय मान हो उठा।
कथा महोत्सव में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग पर विविध मंचन किया तो साक्षात प्राक्त्योत्स की उमंग यहाँ उपस्थित प्रत्येक श्रद्वालु के मन मे बस गई। व्यास पीठ से साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती माही दीदी ने कहा की जब धर्म की हानी होकर दुष्ट प्रवृतियां बदने लगती हैं। तब भगवान का जन्म होता है। सुदुष्ट अत्याचारी कंस के अत्याचार बदने से जब मनुष्य दुखी हो गया तब भगवान कृष्ण का अवतार हुआ। सभा भवन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मनोरम रंग बिरंगे गुब्बारों और पन्नियों से झांकी सजाई गई। संगीतमय वाद्य यंत्रों की संगत मे माही दीदी अपने मुखारविंद से श्रीकृष्ण के भजनों की निर्झरी धारा प्रवाहित की तो सारे श्रद्वालु झूमने लगे। इस अवसर पर मुख्य यजमान विद्याधर त्रिवेदी, रमा बेन, निरंजन त्रिवेदी के परिवार वालों ने मंचन कर व्यास पीठ का पूजन पंडीत निखलेष शुक्ला ने करवाया। इस मौके पर प्रभाकर त्रिवेदी, मणिलाल, रमेश, कृष्णलाल, कृष्णकांत, राजेंद्र, जयेश, प्रवीण, खगेश सोमपुरा, हरीश, महेश, विष्णुकुमार, गजानंद, प्रेमचन्द, मधुसूदन, सरपंच मंजुला डिंडोर, सुरेश, रमेश, सहित वैष्णव समाज के प्रतिनिधि और आस पास क्षेत्र के श्रद्वालु उपस्थित थे।
you’ve an important weblog right here! would you like to make some invite posts on my blog?