National News

सरकार प्रदेश की आधी आबादी महिलाओं एवं प्रदेश के भविष्य बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और सशक्तिकरण के लिए पूर्ण रूप से सजग और प्रतिबद्ध- उपमुख्यमंत्री, दिया कुमारी

जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने उदयपुर में आयोजित चिंतन शिविर में आगन्तुक अतिथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वीरता, त्याग एवं शौर्य की भूमि राजस्थान और वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की कर्मभूमि मेवाड़, उदयपुर में आयोजित राष्ट्रीय चिन्तन शिविर में पधारने पर सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन हैं।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि सरकार प्रदेश की आधी आबादी महिलाओं एवं प्रदेश के भविष्य बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और सशक्तिकरण के लिए पूर्ण रूप से सजग और प्रतिबद्धता से काम कर रही है । सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के लिए योजनाएं बनाई जा रही है व अभियान चलाए जाकर लाभान्वित किया जा रहा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत-2047 के विजन क्रियान्वित करने में महिलाओं के नेतृत्व में विकास और इंक्लूसिव ग्रोथ के लक्ष्य को पूर्ण किया जा रहा है। महिला वर्ग के सम्मान, सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा व सशक्तिकरण के लिए केन्द्र और राज्य सरकारें कार्य कर रही हैं वहीं स्वस्थ नवपीढ़ी के निर्माण, उनके पोषण और देश के उज्जवल भविष्य के लिए भी सरकार सघनता से काम कर रही है।
175153 HomePage cdb5f084 7659 44a4 b1d9 7337ea92e31f

अपनी नीतियों और कार्यों पर चिन्तन और मन्थन करना हमारी सरकार की कार्यशैली—

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि समय – समय पर जनकल्याण के लिए अपनी नीतियों और कार्यों पर चिन्तन और मन्थन करना हमारी सरकार की कार्यशैली रही है। जिसके तहत ही ये चिंतन शिविर आयोजित किया गया है। इसी के तहत हमारे राजस्थान में चिंतन शिविर आयोजित करने का सुअवसर प्राप्त हुआ जो कि हमारे लिए गर्व की बात है।

मिशन शक्ति, मिशन सक्षम आंगनबाड़ी व मिशन वात्सल्य—

भारत सरकार द्वारा मिशन शक्ति, मिशन सक्षम आंगनबाड़ी व मिशन वात्सल्य को क्रियान्वित किया जा रहा है। राजस्थान सरकार इन सभी मिशन को पूरी गम्भीरता से धरातल पर लाने हेतु प्रयासरत है।

महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां—

दिया कुमारी ने कहा कि मिशन सक्षम आंगनबाड़ी के तहत आंगनबाड़ी सुदृढीकरण, 365 मॉडल आंगनबाड़ी विकसित, 6204 मिनी आंगनबाडियों को मुख्य आंगनबाडियों में क्रमोन्नत किया गया। 2 हजार मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र खोले गए हैं। करौली, बारां, धौलपुर में 213 सक्षम आंगनबाड़ी खोले गए। 25 हजार आंगनबाड़ियों को सुदृढ करने हेतु अनिल अग्रवाल फाउण्डेशन के साथ MoU किया गया। लगभग सवा लाख ग्राम साथिनों का 10 प्रतिशत मानदेय बढ़ाया गया। आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से पैतालीस लाख लाभार्थियों (बच्चे, गर्भवती धात्री सहिलाओं को micronutrient fortified पूरक पोषाहार दिया जा रहा है। किशोरी बालिका योजना के तहत 5 जिलों (जैसलमेर, धौलपुर, करौली, सिरोही और बारा) में पैतालीस हजार किशोरियों को पूरक पोषाहार दिया जा रहा है।
175153 Image a70f2b57 19af 47f7 8187 ca036cd1cb21

बच्चों के बेहतर पोषण के लिए मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना—

दिया कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों पर 3 से 6 आयुवर्ग के बच्चों के लिए दूध पाउडर उपलब्ध कराया जा रहा है। Pre- school education_में लगभग 17 लाख बच्चों को विविध प्रकार की गतिविधि आधारित पुस्तकों की शालापूर्व तैयारी कराई जा रही है।

लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बेटी के जन्म पर 7 किश्तों के माध्यम से 1 लाख का भुगतान—

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मिशन शक्ति योजना में महिलाओं एवं बालिकाओं से जुड़ी योजनाएं संचालित हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मातृत्व पोषण योजना के तहत द्वितीय संतान पर 6 हजार का भुगतान, अब तक 3 लाख 32 हजार लाभांवित । PM मातृ वंदना योजना में गर्भवती महिलाओं के पोषण हेतु सहायता को 6500 किया तथा दिव्यांग गर्भवती की सहायता को 10 हजार किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत 15 दिसम्बर 2023 से 31 अक्टूबर 2024 तक लगभग 40 हज़ार बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाया गया, इस अवसर पर लगभग 11 हजार पंचायतों में 1 लाख 50 हज़ार वृक्षों का रोपण किया गया।
175153 Image c310581a 07fe 40cf 9060 a362e58008ca
लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बेटी के जन्म पर 7 किश्तों के माध्यम से 1 लाख का भुगतान किया जा रहा है। उद्यम प्रोत्साहन योजना में कुल सात सौ अठयासी ऋण अनुदान स्वीकृत हुए।
कालीबाई भील उड़ान योजना में राज्य की लगभग एक करोड बाईस लाख महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रति माह 12 निःशुल्क सैनेटरी नैपकिन उपलब्ध करवाये जा रहे है। महिला हैल्पलाइन- (181) के तहत लगभग 9 हजार प्रकरणों में महिलाओं की सहायता की गई है। वन स्टॉप सेन्टर / सखी केन्द्र प्रदेश में सैतीस सेन्टर संचालित हैं। जिसमें लगभग 6 हजार प्रकरणों पर महिलाओं को राहत उपलब्ध की गई है। पन्नाधाय सुरक्षा सम्मान योजना के तहत लगभग डेढ़ लाख महिलाओं और स्कूली बालिकाओं को परामर्श/जानकारी दी गई है।

Stunting, wasting and low Birth weight में सुधार—

मिशन वात्सलय के अन्तर्गत Foster careAfter care से बच्चों को समुचित देखभाल एवं संरक्षण प्रदान किया जा रहा है। बच्चों से जुड़े कानूनों का भी प्रचार-प्रसार कर जागरूकता लाई जा रही हैं।इन प्रयासों का परिणाम यह है कि National family health survey 2020-21 की तुलना में Stunting, wasting and low Birth weight में सुधार हुआ है।

अतिथि उदयपुर घूमे और फोटो वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर करें शेयर—

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आगन्तुक डिलीगेट्स से आह्वान किया कि झीलों कीलों की नगरी उदयपुर में देखने और घूमने जाए। यहाँ उदयपुर में इस हेतु आप सभी कुछ समय निकालकर पर्यटक स्थलों पर जाएं देखें। आप वहां फोटो और वीडियो लेकर आनंद लें साथ ही इन फोटो वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैण्डल पर शेयर करें।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button