Local NewsNews

पुनाड़िया में धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती

शिक्षण सामग्री वितरण व भविष्य में प्रतिभा सम्मान की घोषणा

  • रिपोर्ट – बाबूलाल पी. लोंगेशा

बाली।  उपखंड के निकटवर्ती ग्राम पुनाड़िया में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती का आयोजन हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में किया गया। इस आयोजन की शुरुआत अंबेडकर संघ पुनाड़िया द्वारा डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर गांव के प्रबुद्धजनों, शिक्षाविदों, प्रशासनिक अधिकारियों, छात्रों एवं ग्रामीणजनों ने सहभागिता की और डॉ. अंबेडकर के विचारों को स्मरण करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के जीवन संघर्ष, शिक्षा के प्रति उनके समर्पण, संविधान निर्माण में उनके योगदान तथा समाज में समानता लाने के उनके प्रयासों पर प्रकाश डाला। उपस्थित जनसमूह ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने की प्रेरणा ली।

इस मौके पर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु शिक्षण सामग्री – नोटबुक्स और पेंसिल सेट का वितरण किया गया, जिससे बच्चों में उत्साह और शिक्षा के प्रति लगाव देखने को मिला।

महत्त्वपूर्ण प्रस्ताव पारित
कार्यक्रम के दौरान एक महत्त्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया, जिसके अनुसार अगले वर्ष से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही भाषण प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना और बौद्धिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

विशिष्ट उपस्थिति
इस आयोजन में प्रमुख रूप से बाबूलाल लोंगेशा (वॉइस प्रिंसिपल), रघुनाथ राम लोंगेशा (बैंक मैनेजर), हिन्दुराम लोंगेशा (बिजली विभाग), मांगीलाल मेंशन (प्रधानाध्यापक), कैलाश कुमार लोंगेशा (सामाजिक न्याय विभाग), नरेश लोंगेशा (अध्यापक), सोहनलाल लोंगेशा (अध्यापक), किशोर मेंशन (मेल नर्स), लक्ष्मण लोंगेशा (समाजसेवी), बाबूलाल पी. लोंगेशा (पत्रकार) सहित गांव के कई प्रबुद्धजन व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन सोहनलाल लोंगेशा ने किया, जिन्होंने आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया और सभी का आभार प्रकट किया।

इस प्रकार पुनाड़िया गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती एक प्रेरणादायक और समाज को दिशा देने वाला आयोजन बनकर सामने आई, जिसने शिक्षा, समानता और सामाजिक जागरूकता की भावना को मजबूती दी।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button