Crime Newsटुंडी न्यूज
मनियांडीह थाना द्वारा अवैध बालू लदे तीन वाहनों को किया जब्त कारोबारियों में हड़कंप

टुण्डी 3 जून — दीपक पाण्डेय — मनियांडीह थाना प्रभारी द्वारा अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने का सिलसिला लगातार जारी है। प्राप्त समाचार के अनुसार आज़ मंगलवार अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसमें दो ट्रैक्टर एवं एक चार सौ सात वाहन जो अवैध बालू लाद कर बिक्री के लिए बाहर जा रहा था तभी मनियांडीह थाना प्रभारी के नेतृत्व में तीन वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया।
तीन वाहनों के पकड़ने जाने की खबर से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। लगातार मनियांडीह पुलिस को अवैध रूप से बालू कारोबार करने की खबर मिल रही थी उसी खबर पर आज़ कारवाई की गई। फिलहाल कारोबारी कुछ दिन के लिए चुप बैठेंगे पुनः अपना धंधा में लीन हो जायेंगे। फिलहाल मनियांडीह पुलिस के लिए आज़ का अभियान काफी सफल माना जा रहा है।