Accidentटुंडी न्यूज
ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, रांची रेफर

- टुण्डी
टुण्डी प्रखंड के संग्रामडीह गांव में बजरंगबली मंदिर के पास तीखे मोड़ पर ट्रक और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई
जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद टुण्डी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से धनबाद भेजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, संग्रामडीह स्थित एक मोटरवाहन गैरेज में कार्यरत मिस्त्री इशाक किसी वाहन की मरम्मत के बाद ट्रायल ले रहा था।
इस दौरान वह अपना संतुलन खो बैठा और ट्रक के पीछे जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इशाक को गहरी चोटें आईं। धनबाद SNMMCH में प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे रांची रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक घटनास्थल पर ही रुका हुआ है।