धर्म, भक्ति और विरासत का संगम – भायंदर विंटेज कार व बाइक रैली 2025

भायंदर में पहली बार एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक आयोजन होने जा रहा है।
शनिवार, 7 जून 2025 को प्रातः 7:00 बजे, धर्मनगरी भायंदर के राजमार्ग पर 27 विंटेज कारों और बाइकों की एक भव्य रैली निकाली जाएगी। इस रैली का आयोजन श्री विक्रम बी. राठौड़ – मुंबई भायंदर के संयोजन में किया जा रहा है। आयोजन का उद्देश्य जैन धर्म की आस्था और संस्कृति को जनमानस तक पहुंचाना है।
इस अनोखी रैली की विशेषता यह है कि इसमें 24 जिनालयों में विराजित 24 तीर्थंकर परमात्माओं की मंगलमय झांकी प्रस्तुत की जाएगी। यह भव्य आयोजन अपने आप में पहली बार भायंदर में देखने को मिलेगा, जिसमें धार्मिक आस्था के साथ-साथ ऐतिहासिक विंटेज कारों और बाइकों की झलक भी देखने को मिलेगी। यह रैली एक आध्यात्मिक यात्रा होगी जो भायंदर के नागरिकों के लिए गर्व का विषय बनेगी।
रैली की शुरुआत श्री महावीर स्वामी जिनालय, डी मार्ट (भायंदर वेस्ट) से होगी और पुनः उसी स्थान पर इसका समापन होगा। रूट में कई प्रमुख स्थान सम्मिलित किए गए हैं – जिनमें मैक्स मॉल स्थित श्री महावीर स्वामी जिनालय, पुलिस चौकी, शिवसेना गली, बाबन जिनालय, 90 फीट रोड, महेश्वरी भवन रोड और डी मार्ट रोड प्रमुख हैं। यह पूरा मार्ग आस्था, उल्लास और भाईचारे से सराबोर रहेगा।
इस पावन अवसर पर श्री विक्रम लब्धि शासन सेवा ट्रस्ट – मुंबई एवं श्री शांति लब्धि श्वेतांबर मूर्तिपूजक तपागच्छ जैन संघ, प्लेनेटेरिया कॉम्प्लेक्स, भायंदर वेस्ट आप सभी श्रद्धालुजनों से विनम्र निवेदन करते हैं कि आप इस आयोजन में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। आप सभी भाइयों एवं बहनों से अनुरोध है कि अपनी बाइक, एक्टिवा या अन्य वाहन के साथ इस धर्मरैली में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।
यह आयोजन केवल एक शोभायात्रा नहीं, बल्कि एक धार्मिक चेतना का उत्सव है। अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनें और इस पुण्यकार्य को सफल बनाएं।