कल होगा प्रजापत समाज का समुन्द्र मंथन कार्यक्रम,पंचो ने बैठक कर तैयारियों को दिया अंतिम रूप
सादड़ी में कल प्रजापत समाज की 600 महिलाए करेगी समुन्द्र मंथन
श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन अध्यक्ष रमेश प्रजापत ने मीडिया को बताया कि आगामी 18 सितंबर को प्रजापत समाज की 600 महिलाएं समुन्द्र मंथन शीतला माता सरोवर पर करेगी इसके पूर्व प्रजापति समाज भवन में रात्रि 17 सितंबर को पांच गोत्र सादड़ी प्रवासी बंधूऔ के संयुक्त तत्वाधान में विशाल भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा एवं प्रातः काल 6:30 बजे श्री श्रीयादे मंदिर से ढोल की थाप पर एवं मंगल गीत गाते हुए पैदल विशाल जनसमुदाय के साथ शीतला माता स्थित सरोवर पर पहुंचेगी वहां पर पंडित द्वारा पूजा अर्चना के पश्चात समुन्द्र मंथन करने वाली महिलाएं सरोवर के परिक्रमा देकर समुद्र मंथन का आगामी कार्यक्रम होगा। उक्त कार्यक्रम के पश्चात महाप्रसाद लेकर कार्यक्रम समाप्त होगा। कार्यक्रम की तैयारी हेतु घीसूलाल बोतोरिया, कीकाराम लूनिया, भुराराम, पुखराज, शंकरलाल, भुराराम, लखमाराम लूनिया, नारायण लुणिया, रमेश प्रजापत(मोरवाल),कृष्ण कुमार कवाडिया, बाबुलाल कवाड़िया, हीरालाल मोरवाल, मोहनलाल कपूपरा(मारसा), फुलचंद कपुकरा, प्रवीण, नारायण, रामलाल, मांगीलाल, जगदीश प्रजापत, प्रकाश, ताराचंद, प्रवीण एम, राजु, कपुरचंद इत्यादि एवं समाज के वरिष्ठ, प्रवासी बंधु, युवा एवं पंच परमेश्वर जुटे हुए हैं.
सोमवार को होगा समुद्र मंथन
सादड़ी प्रजापति समाज पांच गोत्र के संयुक्त तत्वाधान में कल सोमवार को समुद्र मंथन कार्यक्रम शीतला माता सरोवर पर आयोजित होगा। इसके पूर्व आज रात्रि 17 सितंबर 2023 रविवार को विशाल भजन संध्या का कार्यक्रम होगा उक्त कार्यक्रम को देखते हुए आज प्रजापत समाज के वरिष्ठ, युवा, प्रवासी बंधू, पंच परमेश्वर इत्यादि ने समुद्र मंथन व्यवस्थाओं को लेकर रविवार सुबह प्रजापति समाज भवन में जनरल मीटिंग आयोजित कर जिम्मेदारियों का निर्धारण किया।
WONDERFUL Post.thanks for share..more wait .. …