वैष्णव बैरागी सेवा संघ के तत्वावधान मे तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो तीन अक्टूबर से।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव ) वैष्णव बैरागी सेवा संघ बिजयनगर के तत्वावधान मे तीन दिवसीय संगीतमय ‘नानी बाई रो मायरो’ का आयोजन तीन अक्टूबर से पांच अक्टूबर तक वैष्णव भवन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के पीछे होगा। नानी बाई रो मायरा कथा का वाचन साध्वी जयमाला वैष्णव निलिया, नौगांवा मंदसौर वाले द्वारा किया जायेगा। नानी बाई रो मायरो कथा वैष्णव भवन मे प्रतिदिन सवा बारह बजे से दोपहर सवा तीन बजे तक की जायेगी।
कथा की शुरुआत विशाल कलश यात्रा के साथ श्री त्रिवेणी माता जी मंदिर तेजा चौक से शुरू होकर गाजेबाजे के साथ शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कथा स्थल पहुंचेगी। उक्त आयोजन की तैयारी के तहत वैष्णव बैरागी सेवा संस्था के पदाधिकारी वैष्णव समाज के लोगो से घर घर जाकर सम्पर्क कर निमंत्रण पत्रिका वितरण की जा रही है, तथा अधिक से अधिक समाज जनों को आयोजन मे भाग लेने की अपील कर रहे है। वैष्णव बैरागी सेवा संस्था के अध्यक्ष महावीर वैष्णव, डॉक्टर विजय वैष्णव, राजाराम राधेश्याम वैष्णव, रामचरण वैष्णव, बच्छराज वैष्णव, देवीलाल वैष्णव, रघुवीर वैष्णव, राजेश वैष्णव, पत्रकार रामकिशन वैष्णव सहित टीम वैष्णव समाज के घर घर जाकर सम्पर्क कर आयोजन का निमंत्रण दिया जा रहा है।












